पुडा की जमीन पर दुग्र्याणा कमेटी बना रही लकड़ी रखने का स्थल, विरोध

हाथी गेट स्थित दुग्र्याणा शिवपुरी में शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए थड़ों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसी को लेकर शिवपुरी में बने लकड़ी रखने वाले स्थल को बाहर शिवपुरी के साथ लगती पुडा की जमीन पर शिफ्ट किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:30 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:30 AM (IST)
पुडा की जमीन पर दुग्र्याणा कमेटी बना रही लकड़ी रखने का स्थल, विरोध
पुडा की जमीन पर दुग्र्याणा कमेटी बना रही लकड़ी रखने का स्थल, विरोध

जासं, अमृतसर: हाथी गेट स्थित दुग्र्याणा शिवपुरी में शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए थड़ों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसी को लेकर शिवपुरी में बने लकड़ी रखने वाले स्थल को बाहर शिवपुरी के साथ लगती पुडा की जमीन पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसको लेकर दुग्र्याणा कमेटी की तरफ से जगह पर अस्थायी तौर पर चारदीवारी की जा रही है। इससे आसपास के इलाका निवासी भी चिंतित हैं। उन्हें डर है कि कहीं यहा पर शव जलाए जाएंगे। वहीं चारदीवारी करने को लेकर पुडा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस काम को बंद करने के लिए कहा, लेकिन देर रात तक कमेटी ने काम बंद नहीं किया था।

कमेटी के पदाधिकारी अरुण खन्ना ने उन्हें कहा कि इस जगह पर सिर्फ लकड़िया ही रखी जानी हैं। मामला बिगड़ता देख थाना डी डिवीजन और थाना कोतवाली के प्रभारी पहुंचे। कमेटी के पदाधिकारियों की उनके साथ बहस भी हुई। घटनास्थल पर पुडा के जेई नवनीत सिंह ने कमेटी पदाधिकारियों को कहा कि अगर यहा सिर्फ लकड़िया ही रखी जानी हैं तो चारदीवारी करने का कोई मतलब नहीं है इसलिए इसे बंद किया जाए।

भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के जिला प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि कमेटी ने इस जगह पर पहले भी कब्जा करने की कोशिश की थी। कमेटी ने कई साल पहले यहा पर एक शव को जलाया था, जिसके बाद इलाका निवासियों ने प्रदर्शन करके कब्जा करने से रुकवाया था। कमेटी उसी समय को सिर्फ दोहराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कमेटी अगर यहा पर सिर्फ लकड़िया ही रखेगी तो ठीक है अन्यथा यहा पर अंतिम संस्कार करने की कोशिश की गई तो इलाका निवासियों को साथ लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर यही रखनी है तो कमेटी को चारदीवारी करने की क्या जरूरत पड़ी है। उन्होंने कहा कि कमेटी अगर सही है तो वह रात के अंधेरे में काम क्यों करवा रही है।

chat bot
आपका साथी