क्लर्क की लापरवाही से स्ट्रीट लाइट मुलाजिमो का वेतन लटका

नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग के कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिलने के रोष में मंगलवार को सीवरमैन-स्ट्रीट लाइट कर्मचारी यूनियन ने एक्सईएन व एसई के कमरे के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:36 PM (IST)
क्लर्क की लापरवाही से स्ट्रीट लाइट मुलाजिमो का वेतन लटका
क्लर्क की लापरवाही से स्ट्रीट लाइट मुलाजिमो का वेतन लटका

संवाद सहयोगी, अमृतसर :

नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग के कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिलने के रोष में मंगलवार को सीवरमैन-स्ट्रीट लाइट कर्मचारी यूनियन ने एक्सईएन व एसई के कमरे के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया। यूनियन के प्रधान दीपक गिल, उपप्रधान गोल्डी, भुपिदर, तरसेम, कमल किशोर, हैप्पी ने आरोप लगाया कि कुछ माह पहले क्लर्को का विभागीय तबादला हुआ था परंतु उनकी लापरवाही से हाजिरी रजिस्टर एक दूसरे को आदान-प्रदान नहीं हुआ। हालांकि बदले गए एक क्लर्क ने पत्र लिखकर स्ट्रीट लाइट विभाग में पहुंचे क्लर्क को हाजिरी रजिस्टर लेकर वेतन बनाने के लिए कहा गया था। लेकिन लापरवाही के कारण मुलाजिम चार माह तक वेतन से वंचित रहे। इस संबंध में जब अधिकारियों को प्रदर्शन का पता चला तो उन्होंने क्लर्क को बुलाया और उन्हें वेतन जारी करने की हिदायत की। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह कई महीनों से उधार लेकर अपना परिवार चला रहे हैं लेकिन ऐसे क्लर्क बेवजह परेशान करते हैं।

chat bot
आपका साथी