ऑनलाइन परीक्षा से पहले किताबें पहुंचाए शिक्षा विभाग: डीटीएफ

सेशन के शुरू में किताबें पहुंचाने का दावे करने वाला शिक्षा विभाग जुलाई महीने में भी किताबें नहीं पहुंचा पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 11:36 PM (IST)
ऑनलाइन परीक्षा से पहले किताबें पहुंचाए शिक्षा विभाग: डीटीएफ
ऑनलाइन परीक्षा से पहले किताबें पहुंचाए शिक्षा विभाग: डीटीएफ

संस, अमृतसर: सेशन के शुरू में किताबें पहुंचाने का दावे करने वाला शिक्षा विभाग जुलाई महीने में भी किताबें नहीं पहुंचा पाया है, जबकि 13 जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है।

शिक्षा विभाग के इस कदम का डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट (डीटीएफ) ने कड़ा विरोध जताया है। डीटीएफ के जिला प्रधान अश्वनी अवस्थी ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों तक किताबें पहुंचाए। सिलेबस को कम किया जाए। परीक्षा को रद्द किया जाए। पुस्तकों के बिना ऑनलाइन पढ़ाई पर आधारित परीक्षा देना उचित नहीं। इस अवसर पर जरमनजीत सिंह, हरजिदर सिंह, कुलविदर जोसन, पवन कुमार, नछत्तर सिंह, रुपिदर पाल सिंह, सुखदेव, अतिदरपाल, गुरपियार, मेघराज, हरजिदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी