अप्रूवल में देरी, दो माह से चार हजार लोगों के ड्राइविग लाइसेंस अटके

आरटीए दफ्तर के अधीन आते किला गोबिदगढ़ के नजदीक स्थित आटोमेटेड ड्राइविग टेस्ट ट्रैक पर काम बेहद धीमी रफ्तार में हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:30 AM (IST)
अप्रूवल में देरी, दो माह से चार हजार लोगों के ड्राइविग लाइसेंस अटके
अप्रूवल में देरी, दो माह से चार हजार लोगों के ड्राइविग लाइसेंस अटके

जासं, अमृतसर: आरटीए दफ्तर के अधीन आते किला गोबिदगढ़ के नजदीक स्थित आटोमेटेड ड्राइविग टेस्ट ट्रैक पर काम बेहद धीमी रफ्तार में हो रहा है। नतीजतन पिछले दो महीने में चार हजार ड्राइविग लाइसेंस (डीएल) अटके हुए हैं। इनमें कुछ लोगों के डीएल की अप्रूवल नहीं हुई तो किसी का टेस्ट पास नहीं हुआ है। आवेदक रोजाना ड्राइविग ट्रैक के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं।

सात दिन में मिलने वाले ड्राइविग लाइसेंस के लिए उन्हें एक-एक महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ रहा है। आवेदकों का कहना है कि ड्राइविग लाइसेंस कब पहुंचेगा, इसके बारे में ट्रैक पर कर्मियों से पूछते हैं तो कोई जवाब नहीं मिलता। दूसरी तरफ यह सिलसिला पूरे पंजाब में ही चल रहा था। इस कारण चंडीगढ़ स्थित ट्रांसपोर्ट विभाग के दफ्तर में इसकी शिकायतें पहुंच चुकी हैं। इस कारण ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिदर राजा वड़िग ने लंबित कार्यो को तेजी से निपटाने और शनिवार को छुट्टी वाले दिन भी दफ्तर खोलने की हिदायतें दी हैं।

दरअसल, किला गोबिदगढ़ के नजदीक स्थित आटोमोटेड ड्राइविग टेस्ट ट्रैक पर अगस्त और सितंबर में करीब 20 दिनों तक ड्राइविग टेस्ट ही नहीं हुए थे। इसके अलावा अक्टूबर में भी कुछ दिन इंटरनेट न चलने की वजह से कामकाज प्रभावित हो गया था। इन दिनों में काम न होने के कारण ही यह पेंडेंसी बढ़ी हुई है। आरटीए सेक्रेटरी अर्शदीप सिंह लुबाना का दावा है कि जल्द ही पेंडेंसी खत्म कर दी जाएगी। लोगों की परेशानी, उनकी जुबानी

दो महीने से डीएल की अप्रूवल ही नहीं की गई

केस 1 : सुल्तानविड रोड निवासी नमन शर्मा का कहना है कि उन्होंने अपने पक्के लाइसेंस की फोटो एसडीएम दफ्तर के बाद किला गोबिदगढ़ के नजदीक स्थित ट्रैक पर खिंचवाई थी, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी उनका ड्राइविंग लाइसेंस घर पर नहीं आया है। उन्होंने पता करवाया तो पता चला कि उनकी अप्रूवल ही नहीं पड़ी थी। जुलाई में फोटो खिंचवाई, पर लाइसेंस अभी तक नहीं आया

केस 2 : ईस्ट मोहन नगर के रहने वाले पवन कुमार का कहना है कि उन्होंने जुलाई में पक्के ड्राइविग लाइसेंस की फोटो खिचवाई थी। बड़ी मुश्किल से पहले तो अप्वाइंटमेंट मिली थी। उन्होंने फोटो तो खिचवा ली लेकिन लाइसेंस अभी तक नहीं आया। वहां जाता हूं तो कोई सही तरीके से जानकारी ही नहीं देता है। उन्हें कहा जाता है कि टोल फ्री नंबर पर काल कर ले। जब काल करते है तो वह भी सही जवाब नहीं दे रहे है। शनिवार को छुट्टी वाले दिन खुलेगा ड्राइविग टेस्ट ट्रेक, लोगों को मिलेगी राहत

ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिदर राजा वड़िग ने शनिवार को छुट्टी वाले दिन भी ट्रैक खोलने के निर्देश दिए हैं। अब शनिवार को भी ट्रैक खुलेगा और वहां पर ड्राइविग टेस्ट होंगे। यह फैसला इसलिए लिया गया है कि लोगों को अपने पक्के लाइसेंस के लिए अप्वाइंटमेंट नहीं मिल रही थी। बीते शनिवार को भी ट्रैक पर काम हुआ। 900 के करीब पेंडिग फाइलों को निपटाया: इंचार्ज

ट्रैक इंचार्ज गुरनाम कुमार का कहना है कि मंत्री के आदेशों पर हर शनिवार को सिर्फ ट्रैक पर ड्राइविग टेस्ट का काम होगा। उन्होंने पेंडिग पड़ी फाइलों के बारे कहा कि उन्हें निपटाने का काम जारी है। पेंडिग काम उनसे पहले का है और वह रूटीन के काम के साथ इस काम को भी निपटा रहे है। पिछले एक सप्ताह में 800 से 900 के करीब पेंडिग फाइलों को निपटा दिया गया है और जल्द ही बाकी काम भी निपटा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी