एसडीएम-टू दफ्तर का हाल: चहेतों के डीएल तुरंत अप्रूव, आम लोगों के कटवा रहे चक्कर

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का काम एसडीएम-टू दफ्तर में किया जाता है लेकिन यहा पर लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 06:00 AM (IST)
एसडीएम-टू दफ्तर का हाल: चहेतों के डीएल तुरंत अप्रूव, आम लोगों के कटवा रहे चक्कर
एसडीएम-टू दफ्तर का हाल: चहेतों के डीएल तुरंत अप्रूव, आम लोगों के कटवा रहे चक्कर

जासं, अमृतसर: लìनग व पक्का ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने का काम एसडीएम-टू दफ्तर में किया जाता है, लेकिन यहा पर लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। उन्हें कई-कई दिनों तक लाइसेंस के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। यहा का स्टाफ मनमर्जी से काम कर रहा है। इस दफ्तर में चहेतों को पहल दी जाती है। ये चहेते कोई और नहीं बल्कि पैसे लेकर काम करवाने वाले लोग हैं। यही कारण है कि चहेतों के ड्राइविंग लाइसेंस की अप्रूवल पक्के लाइसेंस की फोटो खिंचवाने के तुरंत बाद में ही कर दी जाती है, लेकिन जो लोग खुद ड्राइविंग लाइसेंस अप्लवाई करवाते हैं, उनके 20 दिनों के बाद भी अप्रूवल नहीं हो रही। नतीजतन इस समय में एसडीएम-टू दफ्तर में 300 के करीब लाइसेंसों की पेंडेंसी है। लोग अपने लाइसेंस के बारे जब पूछ रहे हैं तो उन्हें उचित जवाब नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के समय जब पक्के ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो खींची जाती है तो नियमों के मुताबिक तुरंत ही अप्रूवल करनी होती है, लेकिन एसडीएम-टू दफ्तर में ऐसा नहीं हो रहा। वहीं इस बाबत जब एसडीएम-टू राजेश शर्मा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। एसडीएम-टू दफ्तर में पक्के डीएल की रोजाना 40 की अप्वाइंटमेंट

एसडीएम टू दफ्तर में पक्के लाइसेंस और लर्निग लाइसेंस की अप्वाइंटमेंट 40-40 है। आरटीए दफ्तर में रोजाना 100 अप्वाइंटमेंट है। दोनों तरफ बड़ी ही मुश्किल के साथ अप्वाइंटमेंट मिल पा रही है। अप्वाइंटमेंट लेना ही बड़ा कठिन काम है। एक अप्वाइंटमेंट लेने के लिए ही लोगों को कई-कई दिन लग जाते हैं। सारा काम आनलाइन पर आवेदक से फाइल माग रहे मुलाजिम

स्टेट ट्रासपोर्ट कमिश्नर डा. अमरपाल सिंह की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का काम जहा आनलाइन किया गया है, वहीं सारे काम को पेपरलेस करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मगर एसडीएम-टू दफ्तर में डीएल के लिए किए आवेदन की फाइल मागी जा रही है। आदेशों में साफ कहा गया है कि आवेदक अगर एप्लीकेशन नंबर भी देगा तो उसका काम करना सुनिश्चित किया जाए। पर यहां फाइल न होने पर उपभोक्ता को लौटा दिया जाता है। आठ और 11 अगस्त को फोटो करवाई पर अब तक डीएल अप्रूव नहीं हुआ

शक्ति नगर के नजदीक रहने वाले विशाल सरीन का कहना था कि उन्होंने अपने बेटे और पत्नी का डीएल अप्लाई किया था। उनके बेटे अभिषेक सरीन की तस्वीर 11 अगस्त को एसडीएम-टू दफ्तर में खींची गई थी, लेकिन अभी तक उसे अप्रूव ही नहीं किया गया। इसका उन्हें तब पता चला जब वह अपने लाइसेंस की तस्वीर खिंचवाने के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि कई लोगों के तो साथ-साथ ही अप्रूव कर दिए गए थे। वहीं जसविंदर सिंह ने कहा कि उसने अपने भाई का डीएल अप्लाई किया था। उसने आठ अगस्त के करीब तस्वीर खिंचवाई थी, लेकिन अभी तक लाइसेंस अप्रूव नहीं किया गया। ड्राइविंग लाइसेंस की पेंडेंसी क्यों है, इसके बारे पूछा जाएगा। पेपरलेस काम करने के आदेश दिए गए हैं तो उन आदेशों का पालन करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

-गुरप्रीत सिंह खैहरा, डिप्टी कमिश्नर

chat bot
आपका साथी