डीआर माडर्न स्कूल विद्यार्थियों से नहीं लेगा दाखिला फीस

कोरोना काल में अभिभावकों की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए डीआर माडर्न सीसे स्कूल ने विद्यार्थियों से स्कूल दाखिला फीस माफ कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:22 PM (IST)
डीआर माडर्न स्कूल विद्यार्थियों से नहीं लेगा दाखिला फीस
डीआर माडर्न स्कूल विद्यार्थियों से नहीं लेगा दाखिला फीस

संवाद सहयोगी, अमृतसर : कोरोना काल में अभिभावकों की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए डीआर माडर्न सीसे स्कूल ने विद्यार्थियों से स्कूल दाखिला फीस माफ कर दी है। इस बार स्कूल बच्चों से दाखिला फीस नहीं लेगा। डीआर माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से मई महीने से आनलाइन शिक्षा शुरू की जा रही है। इसमें हर वर्ग के बच्चे घर बैठे ही अपनी शिक्षा को जारी रख सकते हैं।इस बात की जानकारी स्कूल प्रिसिपल रविदर पठानिया ने दी। स्कूल के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर बच्चों से दाखिला फीस से छूट दी गई है। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए आनलाइन कक्षा शुरू होगी। इसमें हर एक वर्ग का बच्चा जैसे प्ले पैन से लेकर 12वीं तक मेडिकल, नान मेडिकल, कामर्स, आ‌र्ट्स का लाभ ले सकता है। पढ़ाई के साथ-साथ संगीत, नृत्य, ड्राइंग, और आर्ट एंड क्राफ्ट की ट्रेनिग भी दी जाएगी। भारत सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को वजीफा भी दिलवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी