डाक्टरों ने बंद की ओपीडी, मरीजों ने किया विरोध

मेडिकल कालेज में कार्यरत जूनियर डाक्टरों ने बुधवार को भी दोपहर 12 से दो बजे तक ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:54 PM (IST)
डाक्टरों ने बंद की ओपीडी, मरीजों ने किया विरोध
डाक्टरों ने बंद की ओपीडी, मरीजों ने किया विरोध

जासं, अमृतसर : मेडिकल कालेज में कार्यरत जूनियर डाक्टरों ने बुधवार को भी दोपहर 12 से दो बजे तक ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया। डाक्टरों ने फिर दोहराया कि नीट पीजी की काउंसलिग जल्द से जल्द की जाए। डाक्टरों ने ओपीडी का मुख्य गेट भी बंद कर दिया। इससे अस्पताल में आए मरीज परेशान होते रहे। कुछ मरीजों ने डाक्टरों का विरोध भी किया। मरीजों का कहना था कि हड़ताल उनका अधिकार है, पर रास्ता तो बंद न करें। केवल ओपीडी नहीं, उन्हें ब्लड बैंक, सर्जिकल व मेडिसिन वार्ड तक जाना पड़ता है। दरवाजा बंद करने से उन्हें दूसरे गेट से होकर जाना पड़ रहा है। इससे काफी वक्त जाया होता है, पर डाक्टरों ने उनकी बात नहीं मानी।

इस अवसर पर रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. साहिल कौंडल ने कहा कि पीजी नीट की काउंसलिग न होने से जहां नए डाक्टरों में निराशा है, वहीं पूर्व में अस्पतालों में काम कर रहे डाक्टरों पर काम का बोझ आ गया है। इस संदर्भ में एसोसिएशन द्वारा लगातार सरकार से मांग की जा रही है जल्द से जल्द काउंसलिग की जाए। हम मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देना चाहते। यही वजह है कि सिर्फ दो घंटे के लिए ओपीडी सेवाएं बंद की गई हैं। यदि इस समस्या का जल्द समाधान न हुआ तो अनिश्चितकाल के लिए काम ठप कर देंगे।

chat bot
आपका साथी