एयरपोर्ट पर बिना पीपीई किट सैंपल ले रहे थे डॉक्टर व टेक्निशियन, एमएमओ ने मांगा जवाब

श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बिना पीपीई किट पहने एक डॉक्टर व दो कर्मचारियों की ओर से यात्रियों के सैंपल लेने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:36 PM (IST)
एयरपोर्ट पर बिना पीपीई किट सैंपल ले रहे थे डॉक्टर व टेक्निशियन, एमएमओ ने मांगा जवाब
एयरपोर्ट पर बिना पीपीई किट सैंपल ले रहे थे डॉक्टर व टेक्निशियन, एमएमओ ने मांगा जवाब

जागरण संवाददाता, अमृतसर: श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बिना पीपीई किट पहने एक डॉक्टर व दो कर्मचारियों की ओर से यात्रियों के सैंपल लेने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इनकी एक गलती के कारण कोरोना खतरनाक रूप धारण कर सकता है। इंडियन कौंसिल मेडिकल रिसर्च द्वारा जारी गाइडलाइन को दरकिनार किया जा रहा है। फोटो वायरल होने के बाद अजनाला के एसएमओ ने उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा एयरपोर्ट पर डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम तैनात की है। यह टीम देश-विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिग करती है। बीते रविवार रात एयरपोर्ट पर सिविल अस्पताल अजनाला के ऑर्थो तथा एनेस्थीसिया डॉक्टर सहित एक टेक्निशियन को तैनात किया गया था। एक डॉक्टर बिना पीपीई किट के यात्री का सैंपल लेते हुआ दिखाई दिया। इसके अलावा दो कर्मचारी यात्री के पास बिना किट पहने खड़े थे। यदि विदेश से लौटा व्यक्ति पॉजिटिव हो तो इससे ये बिना पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी भी पॉजिटिव हो सकते हैं, जिससे कोरोना का बड़ी तेजी से प्रसार हो सकता है। इस संबंध में सिविल अस्पताल अजनाला के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. ओमप्रकाश ने कहा कि सैंपल लेते वक्त पीपीई किट पहनना जरूरी है। संबंधित डॉक्टरों व कर्मचारियों से जवाब-तलबी की गई है। हालांकि उन्होंने तर्क दिया कि गर्मी की वजह से उन्हें घबराहट हो रही थी, जिस कारण उन्होंने किट उतारी, लेकिन उस वक्त सैंपल नहीं लिए जा सकते।

chat bot
आपका साथी