फोन नंबर, जन्मदिन या नाम का कभी न रखें पासवर्ड: डा. हर्ष

डीएवी कालेज के कंप्यूटर विभाग ने सेफ कंप्यूटिग विषय पर आधारित वेबिनार आयोजित करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:07 PM (IST)
फोन नंबर, जन्मदिन या नाम का कभी न रखें पासवर्ड: डा. हर्ष
फोन नंबर, जन्मदिन या नाम का कभी न रखें पासवर्ड: डा. हर्ष

जागरण संवाददाता, अमृतसर: डीएवी कालेज के कंप्यूटर विभाग ने सेफ कंप्यूटिग विषय पर आधारित वेबिनार आयोजित करवाया। प्रिसिपल डा. राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुए वेबिनार में एनआइटी जालंधर के कंप्यूटर विभाग से डा. हर्ष के वर्मा विशेष तौर पर जुड़े।

उन्होंने बताया कि कई बार आपको गलत ईमेल आ सकती है, जिसमें कई स्वार्थी लोग आपसे कैश की डिमांड कर सकते हैं। यदि आपको ऐसी मेल मिलती है, तो इसे तुरंत ट्रैश का रास्ता दिखाए। इंटरनेट पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से भी परहेज करें। इसकी इनफार्मेशन आपके लिए घातक सिद्ध हो सकती है। आपको अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखना जरूरी है और यह पासवर्ड हैकर्स व अन्य खतरों के खिलाफ पहला सुरक्षा घेरा है।अपने फोन नंबर, जन्मदिन या परिवार या परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर अपना पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए। वेबिनार का आयोजन डीबीटी, भारत सरकार के स्टार कालेज स्कीम के अंतर्गत किया गया था।कालेज से कंप्यूटर विभाग के मुखी प्रोफेसर विक्रम शर्मा ने कहा कि समय-समय पर हमें अपने सभी पासवर्ड भी बदलते रहने चाहिए। इस मौके पर प्रो. विवेक अग्रवाल, प्रो. संजीव दत्ता, प्रो. कपिल गोयल, प्रो. हरसिमरन आनंद, प्रो. पुनीत शर्मा, प्रो. प्रीति कामरा, प्रो. नैना हांडा, प्रो. बलराम सिंह यादव, प्रो. सन्नी ठुकराल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी