हरसिमरत से बोलीं महिलाएं, मुफ्त बिजली ही नहीं, रसोई घर का भी रखें ख्याल

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की तरफ से हलका नार्थ में पूर्व मंत्री अनिल जोशी की अध्यक्षता में महिला कांफ्रेंस आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:15 AM (IST)
हरसिमरत से बोलीं महिलाएं, मुफ्त बिजली ही नहीं, रसोई घर का भी रखें ख्याल
हरसिमरत से बोलीं महिलाएं, मुफ्त बिजली ही नहीं, रसोई घर का भी रखें ख्याल

विक्की कुमार, अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की तरफ से हलका नार्थ में पूर्व मंत्री अनिल जोशी की अध्यक्षता में महिला कांफ्रेंस आयोजित की गई। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हरसिमरत कौर बादल ने महिला वर्करों को लामबद्ध किया।

मजीठा वेरका बाईपास पर स्थित एक होटल में हुए कार्यक्रम में उन्होंने महिला वर्करों के साथ बातचीत भी की। वहीं सरकार बनने के बाद लोगों के लिए क्या जरूरी है, उस संबंधी सुझाव भी मांगे। महिला वर्कर ने उनसे कहा कि अकाली दल ने हर महीने 400 यूनिट बिजली देने का वादा किया है, क्या यह सिर्फ एससी श्रेणी के लोगों को ही मिलेगा तो इस पर हरसिरमत बादल ने जवाब दिया कि यह सुविधा हर वर्ग के लोगों के लिए होगी। एक महिला वर्कर ने तो यह भी कहा कि सबसे ज्यादा ध्यान रसोई पर दिया जाए, क्योंकि राशन का हर सामान महंगा हो गया है। पेट्रोल महंगा हो गया है और सिलेंडर एक हजार रुपये के करीब पहुंच गया है। इस कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है, इस पर भी सरकार को कुछ सोचना चाहिए। इसका जवाब देते हुए हरसिमरत ने कहा कि अकाली दल ने महिलाओं को दो हजार रुपये प्रति महीना देने का वादा किया है। यह इसलिए दिया जाएगा, ताकि वह घर चलाने में गुजारा कर सकें। इसी तरह एक महिला ने कहा कि शहर की ट्रैफिक लाइट्स, स्कूल व माल के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाए जाएं ताकि महिलाओं के साथ होने वाली लूटपाट की वारदातों पर लगाम लग सके। सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित होंगी

भगतांवाला के नजदीक स्थित शहीद ऊधम सिंह हाल में हलका दक्षिण के इंचार्ज तलबीर सिंह गिल की अध्यक्षता में आयोजित महिला कांफ्रेंस में भी हरसिमरत कौर बादल पहुंची। यहां उन्होंने महिला वर्करों से कहा कि अकाली दल ने हमेशा वादे पूरे किए हैं और आगे भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में अकाली दल की सरकार आने पर हर सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी।महिलाओं के लिए दो हजार रुपए प्रति महीना महिलाओं को दिया जाएगा। युवाओं के लिए एक लाख सरकारी नौकरी, 10 लाख गैरसरकारी नौकरी दी जाएगी। बसपा से गठबंधन पर कार्यक्रमों में न बोर्ड लगा और न ही नाम लिया

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अकाली दल ने बसपा के साथ गठजोड़ किया है, लेकिन यह सिर्फ दिखावे का ही लग रहा है। अकाली दल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में अकाली दल न तो बसपा का नाम कहीं ले रहा है और न ही बोर्डो पर उनका जिक्र किया जा रहा है। मंगलवार को दोनों हलकों में आयोजित कार्यक्रम में स्टेज पर लगाए गए बोर्ड पर बसपा का नाम तक नहीं था। इतना ही नहीं इनके नेता भी कार्यक्रम में नहीं थे। पहली बार राजनीतिक समागम में जोशी की बहू जपलीन पहुंची, भाषण से जीता हरसिमरत का दिल

अकाली दल चुनाव के लिए पूरी तरह जुट गया है। उम्मीदवारों को जितवाने के लिए पारिवारिक महिलाएं भी मैदान में उतर गई हैं। विधानसभा हलका उत्तरी से पूर्व मंत्री अनिल जोशी की बहू जपलीन कौर स्टेज पर तो हलका दक्षिण में हलका इंचार्ज तलबीर सिंह गिल की पत्नी गुरजिदर कौर गिल विशेष तौर पर पहुंची थीं। गुरजिदर कौर गिल सिर्फ स्टेज पर बैठी तो नजर आई, लेकिन वह किसी को संबोधित नहीं कर सकी। क्योंकि कार्यक्रम का समय कम होने के कारण उन्हें बोलने का मौका ही नहीं मिला। इसके अलावा पूर्व मंत्री अनिल जोशी की बहू पहली बार सार्वजनिक तौर पर किसी राजनीतिक समागम में मंच पर पहुंचीं और उन्होंने ऐसा भाषण दिया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी उनकी खूब तारीफ की। जोशी की बहू जपलीन कौर ने महिलाओं को अपने वोट के हक का अधिकार बताया और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना वोट का सही इस्तेमाल करें और सही को जिताएं। कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित था तो उन्होंने महिलाओ को अपील की कि वह अपनी बहुओं को बेटी का अधिकार दें, ताकि वह अपने आप को पराई न समझ सके।

chat bot
आपका साथी