डिस्टिलरी के टैंकरों से शराब निकाल मिलावट कर बेचने वाला गिरोह पकड़ा

जिला देहाती पुलिस ने इंटर स्टेट नाजायज अल्कोहल के धंधे को बेनकाब करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए बीस हजार बोतल अल्कोहल बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:15 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:15 AM (IST)
डिस्टिलरी के टैंकरों से शराब निकाल मिलावट कर बेचने वाला गिरोह पकड़ा
डिस्टिलरी के टैंकरों से शराब निकाल मिलावट कर बेचने वाला गिरोह पकड़ा

अमन देवगन, अजनाला

जिला देहाती पुलिस ने इंटर स्टेट नाजायज अल्कोहल के धंधे को बेनकाब करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए बीस हजार बोतल अल्कोहल बरामद की है। पुलिस जिला अमृतसर देहाती के एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि सीआइए स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर रछपाल सिंह को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग अंतरराज्यीय गिरोह अवैध रूप से धंधा करते हैं। इन लोगों ने एक ग्रुप बना रखा है जो अंबाला, शाहबाद (हरियाणा) से शराब की डिस्टिलरी से अटैच टैंकरों से शराब निकालकर उसमें मिलावट करके पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में बेचने का धंधा करते हैं।

वे सोमवार देर रात महिद्रा पिकअप गाड़ी में थाना चाटीविड के आसपास क्षेत्र में भारी तादाद में अल्कोहल की डिलीवरी करने आ रहे हैं। इस पर सीआइए स्टाफ प्रभारी ने अड्डा चब्बा के पास नाकाबंदी करते हुए करीब एक बजे महिद्रा पिकअप गाड़ी को रोका तो उसमें से पांच प्लास्टिक के ड्रम व आठ कैन में भरी हुई करीब बीस हजार बोतल अल्कोहल बरामद की। उसमें सवार दो लोगों चाटीविड थाना के तहत सधाना सुए वाली गली निवासी शमशेर सिंह उर्फ शेरा तथा अमृतसर के सुल्तानविड रोड निवासी शुभम चोपड़ा उर्फ सोनू मोटा को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर रछपाल ने बताया कि इस संबंध में तीन अन्य लोगों को अमृतसर के सुल्तानविड निवासी राजू, गांव खापड़खेड़ी निवासी जुगराज सिंह व सतबीर सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। बीस हजार बोतल से बननी थी 60 हजार बोतल शराब

जिला देहाती पुलिस द्वारा पकड़ी गई बीस हजार बोतल को पहले किसी गुप्त स्थान पर ले जाना था। इस अल्कोहल में एक लीटर के बदले तीन बोतल पानी डाला जाना था जिसे अमृतसर, तरनतारन व गुरदासपुर आदि जिलों में रात के समय सप्लाई की जानी थी। पिछले साल नवंबर में जहरीली शराब पीने से 133 लोगों की हुई थी मौत

बीते वर्ष ऐसी ही जहरीली शराब पीने से जिला अमृतसर देहाती के गांव मुच्छल में 12 व जिला तरनतारन में 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस पर काफी सियासत भी गरमाई थी। हालांकि पुलिस द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किए गए थे लेकिन आगे क्या हुआ किसी को नहीं पता। सुल्तानविड का राजू है मास्टरमाइंड, पंजाब में कई जगह बनाए हैं ठिकाने

इस संबंध में जिला देहाती पुलिस के हाथ पुख्ता सुबूत लगे हैं कि इस सारे धंधे का मास्टरमाइंड अमृतसर के सुल्तानविड एरिया का निवासी राजू है। उसकी खासियत यह है कि वह एक जगह पर नहीं रुकता, बल्कि उसने कई जगह पर अपने ठिकाने बनाए हुए हैं। सीआइए प्रभारी इंस्पेक्टर रछपाल सिंह ने बताया कि राजू ने जालंधर, लुधियाना और चंडीगढ़ आदि कई जगहों पर अपने ठिकाने बनाए हुए हैं। वह पंजाब के अलग अलग हिस्सों में अल्कोहल की सप्लाई करता है।

chat bot
आपका साथी