सरकारी पोलीटेक्निक कालेज छेहरटा में लगाए जाएंगे जिला स्तरीय सुविधा कैंपा : डीसी

जिले के लोगों आज व कल एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:31 PM (IST)
सरकारी पोलीटेक्निक कालेज छेहरटा में लगाए जाएंगे जिला स्तरीय सुविधा कैंपा : डीसी
सरकारी पोलीटेक्निक कालेज छेहरटा में लगाए जाएंगे जिला स्तरीय सुविधा कैंपा : डीसी

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

जिले के लोगों आज व कल एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। जिला स्तरीय सुविधा कैंप 29 अक्तूबर को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के सामने स्थित सरकारी पोलीटेक्निक कालेज में लगाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बताया कि जिले के साथ-साथ तहसील स्तर पर सुविधा कैंप लगाने की हिदायत जिला अधिकारियों को कर दी गई है। इन सुविधा कैंपों का मुख्य उद्देश्य लोगों को परेशानी से राहत देना है। उन्होंने एसडीएम को हिदायत की कि इन सुविधा कैंपों में लोगों को हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाए, ताकि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटारी, सरकारी कालेज अजनाला श्री गुरु तेग बहादरु कालेज सठियाला और जंडियाला गुरू में सुविधा कैंप लगाए जाएं। इसी तरह 29 अक्तूबर को रमदास, मरड़ी कलां और बाबा बकाला साहिब के गांव सठियाला में ऐसे कैंप लगाकर लोगों को सरकारी सेवाएं दी जाएं। इन कैंपों में बेघर लोगों को 5-5 मरले के प्लाट, बिजली बिलों के बकाया राशि की माफी, बुढ़ापा, विधवा, अंगहीन और आश्रितों को पेंशन, प्रधानमंत्री योजना के अधीन पक्के मकान बनाने के लिए आवेदन, बिजली कनैक्शन, घरों में शौचालय, एलपीजी गैस कनेक्शन, सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड, शगुन स्कीम, बच्चों के लिए वजीफा, बेरोजगारों के लिए नौकरी के प्रस्ताव पर कर्जा सुविधा, बस पास, जमीन व प्लाटों के इंतकाल, मनरेगा के जाब कार्ड आदि के अलावा भी विभागों की स्कीमों के लाभ मौके पर दिए जाएंगे या लाभ देने के लिए जरूरी कार्रवाई पूरी की जाएगी। उन्होंने जिला वासियों को अपील की कि वह अपने-अपने इलाके में लगने वाल इन कैंपों का फायदा जरूर लें।

chat bot
आपका साथी