जिला चुनाव अधिकारी ने पोलिग स्टेशनों की चेकिग, टूटे रैंप को ठीक करवाने के निर्देश

भारत चुनाव आयोग की हिदायतों पर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को मद्देनजर रखते हुए पोलिग स्टेशनों की 100 फीसद फिजीकल चेकिग की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:38 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:38 PM (IST)
जिला चुनाव अधिकारी ने पोलिग स्टेशनों की चेकिग, टूटे रैंप को ठीक करवाने के निर्देश
जिला चुनाव अधिकारी ने पोलिग स्टेशनों की चेकिग, टूटे रैंप को ठीक करवाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, अमृतसर : भारत चुनाव आयोग की हिदायतों पर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को मद्देनजर रखते हुए पोलिग स्टेशनों की 100 फीसद फिजीकल चेकिग की जा रही है। आयोग की हिदायतों के अनुसार जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने जिले में पड़ते विधानसभा हलका 15-उत्तरी के पोलिग स्टेशन नंबर 23, 24 माधव विद्या निकेतन स्कूल रणजीत एवेन्यू, पोलिग स्टेशन नंबर 19, 20, 21, 22 बाबा ईशर सिंह नानकसर पब्लिक स्कूल रणजीत एवेन्यू, पोलिग स्टेशन नंबर 15,16,17,18 खालसा कालेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (लड़कियां) रणजीत एवेन्यू, विधानसभा हलका 16-अमृतसर पश्चिमी में पड़ते पोलिग स्टेशन नंबर 81,82 जगत ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानी का बाग और पोलिग स्टेशन नंबर 83, 84, 85, 86 सेंट फ्रांसिस स्कूल कंटोनमेंट की विजिट की गई। विजिट के दौरान हर एक बूथ पर भारत चुनाव कमीशन की हिदायतों अनुसार वोटरों के लिए मौजूद कम से कम जरुरी सुविधाओं की चेकिग की गई। उनकी ओर से चेकिग के दौरान आदेश जारी किए गए कि हर एक पोलिग स्टेशन की बिल्डिंग के बाहर बूथ नंबर और बीएलओ के विवरण (नाम, मोबाइल नंबर) और पोलिग स्टेशन वाले कमरे के ऊपर पोलिग स्टेशन का नंबर लिखवाए जाएं। इसके अलावा पोलिग स्टेशनों पर रैंप रिपेयर होने वाली है, यह रिपेयर तुरंत करवाई जाए, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान पीडब्लूडी वोटरों को किसी तरह की मुश्किल न आए। इस अवसर पर एसडीएम वन टी बेनिथ, चुनाव तहसीलदार रजिदर सिंह, चुनाव कानूनगो वरिदर कुमार, अरमिदरपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, सौरभ खोसला, सेक्टर अफसर और बीएलओ व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी