लिंग निर्धारण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीसी

जागरण संवाददाता, तरनतारन : जिला सेहत सोसायटी तरनतारन की बैठक जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स तरन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Nov 2017 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 17 Nov 2017 05:18 PM (IST)
लिंग निर्धारण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीसी
लिंग निर्धारण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीसी

जागरण संवाददाता, तरनतारन : जिला सेहत सोसायटी तरनतारन की बैठक जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स तरनतारन में डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. शमशेर सिंह, असिस्टेंट सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर, जिला एवं परिवार भलाई अधिकारी डॉ. जोगिंदर सिंह, जिला टीबी अधिकारी डॉ. रमनजोत कौर के अलावा सेहत विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने सेहत विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि गर्भवती महिलाओं की 100 फीसद रजिस्ट्रेशन करनी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले में लिंग जांच के टैस्ट करने वालों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सेहत विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिले में लिंग अनुपात में सुधार लाने लिए विशेष प्रयास किए जाए। उन्होंने बताया कि जननी सुरक्षा योजना अधीन बीपीएल, एससी, एसटी परिवारों को बच्चा पैदा होने के बाद माली सहायता भी दी जाती है, जिसके तहत गांव की महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रजनन करवाने पर 700 रुपए, शहर की महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रजनन करवाने पर 600 रुपए और घर में प्रसव करवाने पर 500 रुपए दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जेएसके (जननी सुरक्षा कार्यक्रम तहत मुफ्त डिलीवरी और सिजेरियन सैक्शन, गर्भवती महिलाओं के टेस्ट, मुफ्त डाइट (संस्थागत प्रजनन में), फ्री ब्लड, फ्री ट्रांसपोर्ट, नवजन्मे बच्चे की 1 साल तक और लड़कियों की 5 साल की देखभाल की सुविधा दी जाती है।

chat bot
आपका साथी