ठाकुर जी का दूध से किया स्नान, भक्तों ने लगाए प्रभु के जयघोष

प्रभु के जयकारों के साथ भक्तजनों ने भगवान श्री लक्ष्मी नारायण के दरबार में नतमस्तक होकर पूजा अर्चना कर परिवार की सुख शांति के लिए आराधना की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:00 AM (IST)
ठाकुर जी का दूध से किया स्नान, भक्तों ने लगाए प्रभु के जयघोष
ठाकुर जी का दूध से किया स्नान, भक्तों ने लगाए प्रभु के जयघोष

संवाद सहयोगी, अमृतसर: प्रभु के जयकारों के साथ भक्तजनों ने भगवान श्री लक्ष्मी नारायण के दरबार में नतमस्तक होकर पूजा अर्चना कर परिवार की सुख शांति के लिए आराधना की। श्री दुग्र्याणा तीर्थ में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के स्थापना दिवस पर प्रात: मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित बालकिशन के सान्निध्य में अन्य पुजारियों ने ठाकुर जी का दूध के साथ स्नान किया। दुग्र्याणा तीर्थ में सुशोभित सभी विग्रहों को पीले परिधान पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा सोने के आभूषणों का श्रृंगार किया गया। फूलों से सजे मंदिरों के दर्शन करके भक्तजनों ने आनंद महसूस किया।

इसके बाद श्रृंगार आरती की गई। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री राम जन्म उत्सव का गुणगान श्री तुलसीदास मंदिर के धर्मपाल रवि कुमार राधा शरण ने किया। इसके अलावा भजन गायक घनश्याम जी ने ठाकुर जी का गुणगान किया। सुबह दूध से स्नान करवाने के समय प्रधान एडवोकेट रमेश शर्मा प्रबंधक राज भादवा संयुक्त सचिव अनिल शर्मा भी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रधान एडवोकेट रमेश शर्मा, महामंत्री अरुण खन्ना, राज वधवा इंजीनियर रमेश शर्मा, अनिल शर्मा, माधोलाल सोमदत्त संजय मेहरा, आदर्श शर्मा, नरेश शर्मा, हरीश खन्ना, विनोद खन्ना, रोहित खन्ना, मनमोहन शर्मा, जुगल चावला, यशपाल छोरी, अशोक अरोड़ा, अमित सेठ, आर के शर्मा, नरेश पाराशर व अन्य भक्त जन शामिल थे। लंगर भवन का सोनी ने किया उद्घाटन

श्री दुग्र्याणा कमेटी की ओर से निशुल्क लंगर भवन का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सोनी ने किया। सोनी ने कहा कि प्रभु नाम के साथ ही समाज का कल्याण है। श्री दुग्र्याणा कमेटी हमेशा समाज के कल्याण के लिए कार्य करती है। पंजाब सरकार तीर्थ सुंदरीकरण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रधान एडवोकेट रमेश शर्मा तथा महामंत्री अरुण खन्ना ने कैबिनेट मंत्री सोनी को सम्मानित किया। लंगर भवन में रोजाना प्रात दोपहर व रात को निश्शुल्क सेवा जारी रहेगी। भजन गायक संजय सांवरिया ने किया गुणगान

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शाम को भजन गायक संजय सांवरिया ने ठाकुर जी का गुणगान करके भक्तजनों को निहाल किया। पवित्र सरोवर में नाव पर श्री ठाकुर जी को भी सुशोभित किया गया। श्री लक्ष्मी नारायण कीर्तन मंडल के संजीव खन्ना ने भी ठाकुर जी का गुणगान किया। शाम को गंगा जी की महाआरती की

माता गंगा के अवतरण दिवस वा स्थापना दिवस पर श्री दुग्र्याणा तीर्थ के पवित्र सरोवर के आसपास दीप प्रज्वलित करके पुजारियों तथा स्वजनों ने गंगा आरती की गई। इस अवसर पर गद्दी श्री बाबा लाल दयाल जी के महंत अनंत दास जी महाराज, श्री बालाजी धाम के अशनील जी महाराज, परम संत आरती देवा जी, जय माता जी महाराज, माता शारदा महेश्वरी, स्वामी आत्मा गिरी, स्वामी ज्योति गिरी, परम पूज्य पवन जी महाराज, स्वामी नारायण गिरी व अन्य परिजन शामिल थे। श्री राधा कृष्ण के विग्रह किए सुशोभित

श्री बड़ा हनुमान मंदिर पूरी धार्मिक परंपरा के साथ श्री राधा कृष्ण के विग्रह सुशोभित किया गया। जय सभी धार्मिक परंपरा पंडित ओमप्रकाश के सानिध्य में करवाई गई।

अजायबघर के लोकार्पण को लेकर शुरू हुआ 21000 गायत्री मंत्र का जाप

श्री दुग्र्याणा कमेटी द्वारा श्री बालाजी कंपलेक्स में बनाए गए 'पंजाब के गौरव' अजायबघर का शुभारंभ करने से पहले पुजारियों द्वारा नवग्रह पूजन किया गया। इसके बाद दो दिन तक चलने वाले 21000 गायत्री मंत्र का जाप का शुभारंभ किया गया जोकि 22 जून तक चलेगा। 22 जून को श्री रामायण जी का पाठ रखा जाएगा तथा 23 जून को श्री निर्माण का भोग डाला जाएगा। उसके बाद अजायबघर का शुभारंभ किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी