पाक जाने वाले 120 श्रद्धालुओं ने पहले दिन करवाया कोरोना टेस्ट

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मौके पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसजीपीसी ने कैंप का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 07:45 PM (IST)
पाक जाने वाले 120 श्रद्धालुओं ने पहले दिन करवाया कोरोना टेस्ट
पाक जाने वाले 120 श्रद्धालुओं ने पहले दिन करवाया कोरोना टेस्ट

जागरण संवाददाता, अमृतसर: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मौके पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसजीपीसी ने कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में श्रद्धालुओं के कोरोना टैस्ट किए गए। कैंप के पहले दिन 120 के करीब श्रद्धालुओं के टेस्ट किए गए। यह कैंप दो दिन तक चलेगा। डाक्टरों व मेडिकल विशेषज्ञों की टीम सेहत विभाग की ओर से भेजी गई थी। जिस में डा. आत्मजीत सिंह बोपाराय, डा. शिव देव सिंह, डा. चांदनी, डा. साहिल और एटीसी दिलबाग सिंह आदि शामिल थे। टीम की ओर से पाकिस्तान जत्थे के साथ जाने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच के सैंपल लिए। इस मौके पर एसजीपीसी के पदाधिकारी मलकीत सिंह बहिड़वाल, यात्रा विभाग के इंचार्ज बलविदर सिंह खैराबाद आदि भी मौजूद थे। पाकिस्तान सरकार की ओर से जत्थे के साथ जाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई जानी अनिवार्य है। वहीं जत्थे के साथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना टैस्ट रिपोर्ट भी अनिवार्य की गई है। जत्था 17 नवंबर को पाकिस्तान के लिए रवाना होगा।

chat bot
आपका साथी