नगर कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब, संगत ने पलकें बिछाकर किया स्वागत

चौथे पातशाह श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर गुरु नगरी में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:41 PM (IST)
नगर कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब, संगत ने पलकें बिछाकर किया स्वागत
नगर कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब, संगत ने पलकें बिछाकर किया स्वागत

जागरण संवाददाता, अमृतसर

चौथे पातशाह श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर एसजीपीसी की ओर से गुरु नगरी में वीरवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसका स्वागत संगत ने पलकें बिछा कर किया।

नगर कीर्तन सुबह अरदास के बाद श्री अकाल तख्त साहिब से सजाया गया। इस दौरान संगत की ओर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप पर फूलों की वर्षा की गई। पावन स्वरूप को पालकी साहिब में श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह की ओर से सुशोभित किया गया। इस मौके पर सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, एसजीपीसी की अध्यक्ष जगीर कौर, एडिशनल हेड ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह लुधियाना, व एसजीपीसी के मुख्य सचिव एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका आदि भी मौजूद थे।

पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने दी सलामी

नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में पहुंचने श्रद्धालु सतनाम वाहेगुरु का जाप कर रहे थे। श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर गोल्डन प्लाजा के पास पंजाब पुलिस के जवानों की टुकड़ी द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सलामी देकर सतकार भेंट किया गया। नगर कीर्तन के दौरान हवाई जहाज की ओर से फूलों की वर्षा भी की गई। पांच प्यारों और निशानचियों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस बार नगर कीर्तन पुराने शहर की चारदीवारी के साथ साथ आयोजित किया गया, जिसका लोगों ने पलकें बिछाकर स्वागत किया और जगह-जगह लंगर लगाए।

नगर कीर्तन में ये रहे मौजूद

नगर कीर्तन के दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, ज्ञानी जसवंत सिंह, मुख्य ग्रंथी अकाल तख्त भाई मलकीत सिंह, रजिदर सिंह मेहता, बावा सिंह गुमानपुरा, मगविदर सिंह खापड़खेडी समेत एसजीपीसी के अलग अलग अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थे। नगर कीर्तन में अलग अलग शब्द कीर्तन जत्थे, गतका पार्टियां, बैंड पार्टियां, निहंग जत्थेबंदियां, धार्मिक सोसाइटियां और स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए।

शहर में जगह-जगह बनाए गए स्वागती गेट

नगर कीर्तन के स्वागत में शहर के अलग अलग इलाकों में स्वागती गेट सजाए गए थे। नगर कीर्तन का सारा मार्ग फूलों आदि से सजाया गया था। नगर कीर्तन में एसजीपीसी के अलग-अलग अधिकारी गुरिदर सिंह, हरजीत सिंह, भाई अजायब सिंह, निरवैर सिंह, गुरदियाल सिंह, जसविदर सिंह, सुखराज सिह, बघेल सिंह, नरिदर सिंह, जगतार सिंह, इकबाल सिंह मौजूद रहे।

एसजीपीसी अध्यक्ष ने दी बधाई

श्री गुरु राम दास जी के 487वें प्रकाश पर्व मौके पर एसजीपीसी अध्यक्ष जगीर कौर ने दुनिया भर की संगत को बधाई। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब के उपदेश पर चल कर ही मनुष्य अपने जीवन को सफल बना सकता है। गुरु नगरी अमृतसर भी गुरु साहिब की ओर से ही बसाई गई थी। उनकी शिक्षाएं हमे विनम्रता, सेवा व सिमरन का संदेश देती है। हमे अपने धर्म और गुरु साहिब की शिक्षाओं के प्रति समर्पित रहना होगा।

chat bot
आपका साथी