प्रधानमंत्री कोटे से भेजा गया गेहूं डकार रहे डिपो होल्डर

प्रधानमंत्री ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए 25/25 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति का कोटा जारी किया ताकि इस बीच कोई भूखा नहीं रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:32 PM (IST)
प्रधानमंत्री कोटे से भेजा गया गेहूं डकार रहे डिपो होल्डर
प्रधानमंत्री कोटे से भेजा गया गेहूं डकार रहे डिपो होल्डर

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोविड संकटकाल में प्रधानमंत्री ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए 25/25 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति का कोटा जारी किया ताकि इस बीच कोई भूखा नहीं रहे। मगर डीपो होल्डरों ने गरीबों के इस गेहूं पर भी लूट मचा दी। लाभपात्रियों के सिर्फ 20-20 किलो गेहूं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कइयों को तो सिर्फ 15 किलो गेहूं ही दिया। यह सब कथित रूप से अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। जानकारी के बावजूद जिला खाद्य आपूर्ति विभाग शांत बैठा है।

गुरु बाजार के जसबीर सिंह ने बताया कि पहले डीपो मालिक पर्ची पर सभी सदस्यों को दिया जाने वाला कुल गेहूं लिखता था, मगर इस बार उसने पर्ची पर सदस्यों की संख्या लिख दी। उनके परिवार के चार सदस्यों के लिए उसे 100 किलो गेंहू मिलना था, लेकिन सिर्फ 80 किलो दिया गया। वहीं सुदेश कुमारी ने बताया कि उनके डीपो होल्टर ने अब तक गेंहू तो नहीं दिया, लेकिन परिवार के सदस्यों वाली पर्ची दे दी है। डिपो होल्डर बोला, पीछे से ही कम गेहूं पहुंचा

बटाला रोड मोहकमपुरा स्थित बिल्ले वाला चौक के आतर सिंह ने बताया कि डीपो होल्डर ने चार सदस्यों के हिसाब से 100 किलो के बजाय 84 किलो गेहूं ही दिया। इस संबंधी जब डीपो होल्डर से बात की तो उसने कहा कि पीछे से ही इतना कोटा आया है। हालांकि डीपो मालिक चंद्र प्रकाश ने कहा कि कई बार गलती से ऐसा हो जाता है। अगर उन्हें गेंहू कम गया है तो वे पूरा करवा देंगे। कोटे का गेहूं देने में आनाकानी कर रहा डिपो होल्डर

मोहकमपुरा के प्रीत नगर की उशा रानी ने बताया कि उनका डीपो होल्डर उन्हें प्रधानमंत्री कोटे का गेंहू देने में आनाकानी कर रहा है। वह कई बार उसके पास गेंहू लेने पहुंचे। डीपू होल्डर कभी अंगूठा लगाने वाली मशीन खराब होने तो कभी समय नहीं होने का बहाना बना कर उन्हें परेशान कर रहा है। वहीं डीपो मालिक हरीश कुमार ने बताया कि कुछ लाभपात्री रह गए हैं, उन्हें एक-दो दिन में पर्ची काट कर गेंहू दे दूंगा। कुछ डीपो होल्डर किराया भी वसूल रहे

गुरु बाजार के जसबीर सिंह ने बताया कि पहले उन्हें डीपो पर ही गेहूं मिल जाता था, लेकिन इस बार डीपू होल्डर उनसे 20/20 रुपये प्रति लाभपात्री परिवार किराया ले रहा है। इस बार डीपो होल्डर ने उन्हें सदस्यों की पर्ची देते हुए गेहूं आटा चक्की पर पहुंचाने की बात कही, जबकि इससे पहले वे खुद पूरा गेहूं आटा चक्की पर ले जाते थे। कुछ इलाकों में डीपुओं की चेकिग करवाई जा रही है। पिछले दिनों कई डीपो होल्डरों को चेतावनी दी है। अगर कोई डीपो होल्डर किसी लाभपात्री को गेंहू कम देता है तो वे लोग उनसे शिकायत कर सकते हैं। ऐसे डीपो होल्डर के खिलाफ जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-जसजीत कौर, जिला खाद्य आपूर्ति कंट्रोलर, अमृतसर।

chat bot
आपका साथी