एक हजार पार हुआ डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा, 15 नए मामले रिपोर्ट

कोरोना महामारी के बाद अब डेंगू रूपी मच्छर ने शहर में कोहराम मचा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:38 PM (IST)
एक हजार पार हुआ डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा, 15 नए मामले रिपोर्ट
एक हजार पार हुआ डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा, 15 नए मामले रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना महामारी के बाद अब डेंगू रूपी मच्छर ने शहर में कोहराम मचा दिया है। शनिवार को जिले में 15 नए संक्रमित मरीज चिन्हित किए गए। इसके साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 1029 जा पहुंची है। डेंगू मच्छर ने शहर के कोने-कोने में हमला किया है। शहर के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मरीजों की गिनती लगातार बढ़ रही है। इसकी मुख्य वजह तापमान में गिरावट दर्ज न होना है। यदि तापमान 15 डिग्री तक पहुंच जाए तो डेंगू मच्छर का स्वत: ही सफाया हो जाएगा, पर अक्टूबर में भी तापमान 32 डिग्री के आसपास है। ऐसी स्थिति में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहर के विभिन्न भागों में मच्छर मार दवा का छिड़काव तो कर रही हैं, पर 26 लाख जनसंख्या वाले शहर को डेंगू से मुक्त करने में अभी सफलता नहीं मिल पाई।

शहर की वाल सिटी में धड़ाधड़ मरीज मिल रहे हैं। खास बात यह है कि शहरी क्षेत्र में घरों में जलजमाव है। कूलरों, गमलों, फ्रीज की ट्रे यहां तक कि पानी की टंकियों में डेंगू का लारवा मिल रहा है। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि लोगों के सहयोग से डेंगू पर नियंत्रण पाया जा सकता है। लोग सतर्क रहें और सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी