डेंगू का डंक और तेज, 16 नए मरीज रिपोर्ट

जिले में डेंगू मच्छर ने कोहराम मचा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:21 PM (IST)
डेंगू का डंक और तेज, 16 नए मरीज रिपोर्ट
डेंगू का डंक और तेज, 16 नए मरीज रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जिले में डेंगू मच्छर ने कोहराम मचा दिया है। मंगलवार को जिले में 16 नए मरीज रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 276 जा पहुंची है। शहर के कोने-कोने में डेंगू मच्छर ने खौफ मचा दिया है। हालांकि अब नगर निगम की टीमें मच्छर मार दवा का छिड़काव करने उतरी हैं, पर यह सांप निकलने के बाद लाठी पीटने जैसा है। जून में जब डेंगू के तीन मरीज रिपोर्ट हुए थे, तब निगम ने यदि मुस्तैदी दिखाई होती तो शायद मच्छर का लारवा परिपक्व होकर उड़ान न भर पाता। बहरहाल, सितंबर माह में डेंगू का प्रकोप तेज हो गया है। इस माह के 21 दिनों में ही तकरीबन 200 डेंगू पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। मंगलवार को निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर के विभिन्न भागों में मच्छर मार दवा का छिड़काव किया। इस दौरान कई घरों से लारवा मिलने पर चालान भी काटे गए। जिला महामारी अधिकारी डा. मदन मोहन के अनुसार लोग जागरूकता दिखाएं तभी मच्छर से बच सकेंगे। डेंगू यानी एडीज एंजिप्टी मच्छर बहुत खतरनाक माना गया है। इसकी चपेट में आने वाले इंसान के रक्त से प्लेलेट्स कम हो जाते हैं, जो जीवन हानि का कारण बनते हैं।

chat bot
आपका साथी