डेंगू ने 24 मरीजों को पहुंचाया अस्पताल, अब आंकड़ा 1172 पहुंचा

डेंगू मच्छर दम लेने का नाम नहीं ले रहा। जिले में वीरवार को 24 नए संक्रमित चिन्हित किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:30 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:30 AM (IST)
डेंगू ने 24 मरीजों को पहुंचाया अस्पताल, अब आंकड़ा 1172 पहुंचा
डेंगू ने 24 मरीजों को पहुंचाया अस्पताल, अब आंकड़ा 1172 पहुंचा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : डेंगू मच्छर दम लेने का नाम नहीं ले रहा। जिले में वीरवार को 24 नए संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। इसके साथ ही अब कुल मरीजों की संख्या 1172 जा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार एंटी लारवा स्प्रे किया जा रहा है। हालांकि विभागीय आंकड़ों के इतर जिले के निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या ज्यादा है। जिले के ज्यादातर निजी अस्पतालों में एसएनवन टेस्ट कर लोगों को डेंगू पाजिटिव घोषित किया जा रहा है। यही वजह है कि निजी अस्पतालों में 50 हजार से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं। वाल सिटी के घर-घर में एक मरीज बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का तर्क यह है कि एनएसवन टेस्ट करके डेंगू पाजिटिव घोषित करने वाले निजी अस्पताल मरीज का सैंपल सरकारी अस्पताल में भी भेजें, ताकि एलाइजा टेस्ट करवाकर पुष्टि की जा सके कि ये वाकई डेंगू संक्रमित हैं या साधारण वायरल से पीड़ित। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह के अनुसार साधारण वायरस होने पर भी प्लेट्लेट्स की गिनती कम हो जाती है। ऐसे में एलाइजा टेस्ट करवाकर डेंगू की पुष्टि करना जरूरी है। उन्होंने साफ किया कि बेशक जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है, पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें एक एक मरीज की निगरानी कर रही हैं। कोरोना का एक मरीज मिला, 7188 लोगों को लगा टीका

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जारी है। वीरवार को जिले के 150 केंद्रों में 7188 लोगों को टीका लगाया गया। इसके साथ ही अब तक कुल टीकाकरण की गिनती 1685571 जा पहुंची है। इनमें से 1228679 लोगों को पहली व 419892 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की दर में जारी गिरावट के बीच वीरवार को एक मरीज चिन्हित किया गया है, जबकि तीन मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या छह है। कोरोना की शुरुआत से अब तक जिले में 47346 मरीज चिन्हित किए गए हैं। इनमें से 45744 स्वस्थ हो गए, जबकि 1596 की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी