डेंटल कॉलेज, आबकारी व इरिगेशन विभाग में मिला डेंगू का लारव

। डेंगू मच्छर लोगों को सता रहा है। गर्मी में जगह-जगह पर पैदा रहे डेंगू मच्छर ने शहर में कई लोगों को ताप चढ़ाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 12:38 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 12:38 AM (IST)
डेंटल कॉलेज, आबकारी व इरिगेशन विभाग में मिला डेंगू का लारव
डेंटल कॉलेज, आबकारी व इरिगेशन विभाग में मिला डेंगू का लारव

जागरण संवाददाता, अमृतसर

डेंगू मच्छर लोगों को सता रहा है। गर्मी में जगह-जगह पर पैदा रहे डेंगू मच्छर ने शहर में कई लोगों को ताप चढ़ाया है। यह जानकर हैरानी होगी कि सरकारी विभागों में ही डेंगू मच्छर का जन्म हो रहा है। जिले के डेंटल कॉलेज, आबकारी विभाग व इरिगेशन विभाग में डेंगू का लारवा पाया गया है। नगर निगम प्रशासन ने इन दोनो सरकारी संस्थानों में दबिश देकर डेंगू का लारवा नष्ट किया। साथ ही इन संस्थानों के अधिकारियों को 500-500 रुपये का चालान थमाया है।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मदन मोहन ने बताया कि आबकारी विभाग में पांच स्थानों पर लारवा मिला है, जबकि डेंटल कॉलेज में ब्वॉयज हॉस्टल के कमरे में लारवा पाया गया। पंजाब सरकार ने आदेश जारी किया है कि जो भी सरकारी एवं निजी संस्थानों में डेंगू का लारवा पाया जाएगा, उसे चालान थमाया जाएगा। चालान की राशि संबंधित प्रभारी अथवा अधिकारी को अपनी जेब से देनी होगी। डॉ. मदन ने स्पष्ट किया कि इस सीजन में अमृतसर में डेंगू का एक भी मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ। कुछ लोग संदिग्ध बुखार से पीड़ित जरूर पाए गए, जिनकी जांच में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने अपने घरों अथवा व्यावसायिक स्थानों पर पानी जमा न होने दें। डेंगू का लारवा साफ पानी में ही पनपता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी