डेंगू का कहर हुआ कम, प्रदेश में अमृतसर सातवें नंबर पर

सर्दी की तीव्रता के साथ डेंगू का कहर कम हो गया है। बुधवार को जिले में एक डेंगू संक्रमित मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:00 AM (IST)
डेंगू का कहर हुआ कम, प्रदेश में अमृतसर सातवें नंबर पर
डेंगू का कहर हुआ कम, प्रदेश में अमृतसर सातवें नंबर पर

जागरण संवाददाता, अमृतसर: सर्दी की तीव्रता के साथ डेंगू का कहर कम हो गया है। बुधवार को जिले में एक डेंगू संक्रमित मिला है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की गिनती 1690 जा पहुंची है। हालांकि इनमें से 1490 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। ऐसे में सक्रिय केसों की गिनती 200 है। खास बात यह है कि इस सीजन में डेंगू संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। दो कोरोना संक्रमित मिले

जिले में बुधवार को दो नए कोरोना संक्रमित मिले। दोनों केस कम्युनिटी से हैं। हालांकि कोई मरीज स्वस्थ नहीं हुआ। इस वजह से सक्रिय केसों की गिनती छह से बढ़कर आठ जा पहुंची है। अब तक कुल 47421 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 1598 की मौत हो गई, जबकि 45813 स्वस्थ हो चुके हैं। 14146 को लगा कोरोना रोधी टीका

जिले के 222 टीकाकरण केंद्रों में 14146 लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। इनमें 5639 ने पहली, जबकि 8507 ने दूसरी डोज लगवाई। अब तक 1896056 को टीका लगा है। इनमें 554711 को दोनों डोज लग चुकी हैं। जिला डेंगू पाजिटिव

अमृतसर 1690

बरनाला 122

बठिडा 2556

फरीदकोट 827

फतेहगढ़ साहिब 350

फाजिल्का 250

फिरोजपुर 205

गुरदासपुर 731

होशियारपुर 1718

जालंधर 603

कपूरथला 805

लुधियाना 1724

मनसा 136

मोगा 126

पठानकोट 1714

पटियाला 907

रूपनगर 766

एसएएस नगर 3800

एसबीएस नगर 485

संगरूर 515

श्री मुक्तसर साहिब 1846

तरनतारन 286

कुल 22162

chat bot
आपका साथी