डेंगू अटैक, 18 नए पाजिटिव मिले, अब तक 490 मरीज रिपोर्ट

जिले में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:20 AM (IST)
डेंगू अटैक, 18 नए पाजिटिव मिले, अब तक 490 मरीज रिपोर्ट
डेंगू अटैक, 18 नए पाजिटिव मिले, अब तक 490 मरीज रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, अमृतसर: जिले में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को 18 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 490 जा पहुंची है। हालांकि राहत भरी बात यह है कि इस सीजन में डेंगू मच्छर किसी की जिदगी नहीं लील पाया। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने मंगलवार को प्रोग्राम आफिसरों के साथ बैठक कर डेंगू प्रभावित इलाकों में एंटी लारवा स्प्रे की स्थिति की समीक्षा की। डा. चरणजीत ने कहा कि सुल्तानविड क्षेत्र के अलावा रंजीत एवेन्यू व बसंत एवेन्यू में डेंगू का काफी प्रकोप है। यहां लगातार एंटी लार्वा टीमें स्प्रे कर रही हैं। जिन घरों में मच्छरों का लारवा मिल रहा है, उनका 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है। अब तक साढ़े छह सौ चालान काटे जा चुके हैं। डेंगू मच्छर से बचने का एकमात्र तरीका इसके लारवा को खत्म करना है। लोग घरों में कहीं भी पानी जमा न होने दें।

इसी तरह कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। 42 वर्षीय यह महिला एकता नगर की रहने वाली थी और नैयर अस्पताल में उपचाराधीन रही। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना संक्रमित कुल मृतकों की संख्या 1592 हो गई है। वहीं मंगलवार को सात नए संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इनमें छह कम्युनिटी से हैं, जबकि एक कांटेक्ट से। ऐसे में अब कुल संक्रमितों की गिनती 47311 हो गई है। इनमें से 45705 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 14 हो गए हैं। इसके अलावा जिले में 182 टीकाकरण केंद्रों पर मंगलवार को 8204 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें 5765 को पहली डोज, जबकि 2439 को दूसरी डोज लगी। वहीं 11 गर्भवती महिलाओं व 35 स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को भी डोज लगाई गई है। अब तक जिले में 1478838 लोगों को टीका लग चुका है।

chat bot
आपका साथी