चिटफंड कंपनी के खिलाफ लारेंस रोड चौक पर पुतला फूंका

चिटफंड कंपनियों की तरफ से लोगों के साथ करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी के विरोध में किया प्रदशर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:42 PM (IST)
चिटफंड कंपनी के खिलाफ लारेंस रोड चौक पर पुतला फूंका
चिटफंड कंपनी के खिलाफ लारेंस रोड चौक पर पुतला फूंका

जागरण संवाददाता, अमृतसर : चिटफंड कंपनियों की तरफ से लोगों के साथ करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी करने का विरोध किया। इंसाफ की लहर खातेदार यूनियन पंजाब के चेयरमैन गुरभेज सिंह संधू की अध्यक्षता में लारेंस रोड चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर यूनियन ने मांग की है कि जिन लोगों ने लोगों से धोखाधड़ी की है, उन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएं। चेयरमैन गुरभेज सिंह संधू ने कहा कि कुछ चिट फंड कंपनियों की ओर से लोगों के साथ करोड़ो रुपये की ठगी मार ली गई। यह कंपनियां केंद्र व पंजाब सरकार की ओर से अलग-अलग नामों पर रजिस्टर्ड है। लेकिन प्रशासन को कई बार बताए जाने के बावजूद वह कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पूरे पंजाब में अलग-अलग नामों पर कंपनियां बनाकर तकरीबन 300 करोड़ रुपये की ठगी मारी है। मैनेजमेंट पर पूरे पंजाब में पांच जिलों में पर्चे दर्ज हो चुके हैं, लेकिन अफसोस है कि जिले की पुलिस ने पूछताछ के लिए भी उन्हें नहीं बुलाया। उन्होंने कहा कि जिले के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में एक साल पहले मांगपत्र भी दिया था और शिकायत भी दर्ज करवाई थी कि कंपनी की 38 एकड़ जमीन मानांवाला रोड पर स्थित है, जिसे मैनेजमेंट बेचने की ताक में है, इसके बावजूद कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी उनका एक-एक पैसा कंपनी से उन्हें वापिस करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी