जंडियाला में सांसद रवनीत बिट्टू का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

शिअद-बसपा गठबंधन की 20 सीटों में से दो सीटों पर की गई टिप्पणी के खिलाफ शहीद ऊधम सिंह चौक में प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:40 PM (IST)
जंडियाला में सांसद रवनीत बिट्टू का पुतला फूंक किया प्रदर्शन
जंडियाला में सांसद रवनीत बिट्टू का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, जंडियाला : कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की ओर से शिअद-बसपा गठबंधन की 20 सीटों में से दो सीटों पर की गई टिप्पणी के खिलाफ शहीद ऊधम सिंह चौक में प्रदर्शन किया गया। पूर्व विधायक और पनसप पंजाब के पूर्व चेयरमैन अजयपाल सिंह मीरांकोट की अध्यक्षता में वर्करों ने सांसद बिट्टू का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही शिअद और बसपा गठबंधन की तरफ से साझे तौर पर मामले की शिकायत एससी कमीशन को भी गई।

मीरांकोट ने कहा कि रवनीत बिट्टू जैसे लोग ही समाज को जातपात के नाम पर बांटते हुए ओछी राजनीति करते हैं। वहीं सामाजिक भाईचारे को भी ठेस पहुंचाते हैं। उनकी मांग है कि एससी कमीशन इस मामले में बिट्टू के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। साथ ही चुनाव आयोग को भी इस मामले की गंभीरता से लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि बिट्टू अपनी इन टिप्पणियों के लिए समाज से माफी मांगें। इस अवसर पर ह्यूमन राइट्स के चेयरमैन सरबजीत सिंह सोनू जंडियाला, मनजिदर सिंह हैप्पी, प्रताप सिंह, सुखविदर सिंह सेठी, भूपिदर सिंह, गुरपिदर सिंह, बलराज सिंह, सिमरनजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, जगजीत सिंह हीरा, विशाल सिंह, हरजिदर सिंह, बलविदर सिंह, सुरजीत सिंह, सवर्ण सिंह, कुलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी