जीएनडीयू के नान टीचिग चुनाव में लगातार दूसरी बार डेमोक्रेटिक इंप्लाइज फ्रंट ने की जीत हासिल

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी नान टीचिग चुनाव में लगातार दूसरी बार डेमोक्रेटिक इंप्लाइज फ्रंट ने जीत हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:12 AM (IST)
जीएनडीयू के नान टीचिग चुनाव में लगातार दूसरी बार डेमोक्रेटिक इंप्लाइज फ्रंट ने की जीत हासिल
जीएनडीयू के नान टीचिग चुनाव में लगातार दूसरी बार डेमोक्रेटिक इंप्लाइज फ्रंट ने की जीत हासिल

जासं, अमृतसर: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी नान टीचिग चुनाव में लगातार दूसरी बार डेमोक्रेटिक इंप्लाइज फ्रंट ने जीत हासिल की है। एक बार फिर से महिला उम्मीदवार हरविदर कौर को प्रधान पद के लिए चयनित हुई, क्योंकि इससे पहले लगातार छह साल 2014 से 2020 तक यूनिवर्सिटी कर्मचारी डेमोक्रेटिक फ्रंट सत्ता पर काबिज रही। मगर 2020 में भी इस यूनियन को हार का मुंह देखना पड़ा था।

हालांकि इस बार डेमोक्रेटिक इंप्लाइज फ्रंट के कैशियर और उप प्रधान को हार का मुंह देखना पड़ा। दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी कर्मचारी डेमोक्रेटिक इंप्लाइज फ्रंट इस बार भी पूरी उम्मीद में था कि वह जीत हासिल करेंगे। मगर नान टीचिग कर्मचारियों ने सत्ता डेमोक्रेटिक इंप्लाइज फ्रंट के हवाले कर दी।

बता दें कि बुधवार को सुबह आठ बजे शुरु हो गई थी जोकि शाम पांच बजे तक जारी रही। इस चुनाव में करीब 970 कर्मचारियों की ओर से वोट डाले जाने थे। इनमें अमृतसर के अलावा बटाला, गुरदासपुर और जालंधर कैंपस से भी कर्मचारी शामिल है। मगर 907 वोट ही डाले गए जबकि जबकि बाकी के 61 कर्मचारी वोट डालने के लिए नहीं पहुंचे। मैदान में उतरी दोनों ही यूनियन के उम्मीदवार वोटिग के दौरान काफी उत्सुक दिखाई दिए। इन उम्मीदवारों ने की जीत हासिल

डेमोक्रेटिक इंपलाइज फ्रंट में प्रधान पद के लिए हरविदर कौर ने जीत हासिल की है। इसी तरह पूर्व प्रधान रजनीश भारद्वाज सचिव के पद के लिए चुने गए हैं। इसके अलावा सीनियर उपप्रधान के लिए हरपाल सिंह, उप-प्रधान के लिए सुखवंत सिंह, ज्वाइंट सचिव के लिए कंवलजीत कुमार, पब्लिक रिलेशन सचिव के लिए सुखविदर सिंह और कैशियर के लिए मोहनदीप सिंह ने जीत हासिल की है। जबकि एग्जक्टिव सदस्यों में प्रिया अनमोल, करण कलियानी, गुरप्रीत सिंह, अमरलाल सिंह, शाम लाल, कुलजिदर सिंह बल, रूप चंद, हरचरण सिंह, मनजिदर सिंह, शामिल है। यूनिवर्सिटी डेमोक्रेटिक फ्रंट से ये थे मैदान में

यूनिवर्सिटी डेमोक्रेटिक फ्रंट से प्रधान पद के लिए हरदीप सिंह नागरा, सीनियर उप-प्रधान के लिए तेजवंत सिंह गिल, उप प्रधान के लिए रेशम सिंह, सचिव के लिए मनप्रीत सिंह, ज्वाइंट सचिव के लिए प्रगट सिंह, सचिव पब्लिक रिलेशन के लिए हरदीप सिंह, वित्त सचिव के लिए रजिदर सिंह चुनावी मैदान में थे। इनको पड़े इतने वोट

प्रधान -हरविदर कौर-452, हरदीप सिंह नागरा-447

सचिव-रजनीश भारद्वाज-484, अमन अरोड़ा -406

सीनियर उपप्रधान-हरपाल सिंह-449, मनप्रीत सिंह-447

उपप्रधान-सुखवंत सिंह-442, रेशम सिंह-452

ज्वाइंट सचिव-कंवलजीत कुमार-463, हरदीप सिंह-427

सचिव पब्लिक रिलेशन-सुखविदर सिंह-484, तेजवंत सिंह गिल -411

कैशियर-गुरप्रीत सिंह -441, रजिदर कुमार-452 डेमोक्रेटिक इंप्लाइज फ्रंट ने ये किए थे वादे

-पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करवाएंगे

-खाली पदों पर रेगुलर भर्ती करवाई जाएगी

-सीनियर सहायक, निगरान आदि की प्रमोशन करवाई जाएगी

-आउटसोर्सिंग बंद करवाएंगे, टाइम बाउंड प्रमोशन करवाई जाएगी

-सिक्योरिटी स्टाफ के प्रमोशन चैनल बनवा कर लागू करवाए जाएंगे

-पे-स्केल को लागू करवाने के लिए सरकार से तालमेल किया जाएगा

-पंजाब की अन्य यूनिवर्सिटियों को साथ लेकर फेडरेशन को दोबारा से बहाल करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी