श्री अमरनाथ का शेड्यूल शीघ्र जारी किया जाए : पवन वर्मा

बाबा बर्फानी लंगर सेवा समिति की एक बैठक श्री अमरनाथ यात्रा दौरान बालटाल में लगने वाले भंडारे को लेकर की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:49 PM (IST)
श्री अमरनाथ का शेड्यूल शीघ्र जारी किया जाए : पवन वर्मा
श्री अमरनाथ का शेड्यूल शीघ्र जारी किया जाए : पवन वर्मा

संवाद सहयोगी, अमृतसर : बाबा बर्फानी लंगर सेवा समिति की एक बैठक श्री अमरनाथ यात्रा दौरान बालटाल में लगने वाले भंडारे को लेकर की गई। बैठक में प्रस्तावित श्री अमरनाथ यात्रा में भंडारा लगाने के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। प्रधान पवन वर्मा ने कहा कि बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जो भी तिथि सरकार की ओर से घोषित की जाएगी, उसके तहत भंडारा लगाया जाएगा। समिति द्वारा पिछले 38 वर्षो से बालटाल में भंडारा लगाने की सेवा कर रही हैं। दर्शनों के लिए जाने वाले भक्तों को समिति द्वारा हर सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह यात्रा नियमों के बदलाव को देखते हुए ध्यान में रखें कि यात्रा 65 वर्ष से अधिक व्यक्ति के भी कर सके, वहीं बालटाल में भंडारी की सेवा करने वाले व्यक्तियों की उम्र सीमा अवधि में कोई शर्त न हो। यात्रा व भंडारे को लगाने की तिथियों व नियम सरकार को मार्च माह के दूसरे सप्ताह जारी कर देने चाहिए। इस मौके पर उमेश गौतम, दर्शन कौशल, विद्या सागर, जोगिदर पांडे, विशाल खन्ना, सुशील कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार, ईश्र कुमार जोशी, महेश कुमार, राकेश, डा. लक्की, नकुल महाजन, संतोष चंद्र, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे। गांव कसेल में शिवरात्रि समागम 11 को : प्राचीन शिव मंदिर, गांव कसेल में महाशिवरात्रि का त्योहार 11 मार्च को मनाया जाएगा। मंदिर के सेवादार सुरजीत बौबी ने बताया कि विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में हाजरी भरेंगे। दस मार्च की रात मंदिर में भगवती जागरण आरंभ होगा, जो 11 मार्च सुबह सात बजे समाप्त होगा। पूरा दिन लंगर भंडारा वितरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी