परीक्षा परिणाम में देरी से पीजी कोर्सो में दाखिला प्रक्रिया धीमी

कोविड-19 के चलते परीक्षा परिणाम में देरी से पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्सो में दाखिला प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:03 PM (IST)
परीक्षा परिणाम में देरी से पीजी कोर्सो में दाखिला प्रक्रिया धीमी
परीक्षा परिणाम में देरी से पीजी कोर्सो में दाखिला प्रक्रिया धीमी

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोविड-19 के चलते परीक्षा परिणाम में देरी से पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्सो में दाखिला प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है। दाखिले के लिए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) ने 31 अक्टूबर तक अंतिम तारीख घोषित की है। इसके बावजूद सरकारी व निजी कालेजों में विद्यार्थी बहुत कम गिनती में पहुंच रहे हैं। हालांकि कालेजों ने आनलाइन दाखिला प्रक्रिया के साथ-साथ हेल्प डेस्क भी स्थापित किए हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावक फिल्हाल बच्चों को दाखिला दिलाने में भी असहज हैं। उधर, पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) ने दाखिले की अंतिम तिथि सात नवंबर घोषित की है। विद्यार्थी बोले, छठे सेमेस्टर के परिणाम जल्द घोषित हों

पीजी कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी हरमनप्रीत कौर व गुरसाहिब सिंह का कहना है कि रुटीन के हिसाब से शहर के कालेजों में उन्हें दाखिला मिल जाता, तो दिसंबर महीने में उनकी फाइनल परीक्षाएं हो जानी थीं। अब अगले साल फरवरी महीने में होने की सूचना है। जीएनडीयू को छठे सेमेस्टर की सभी परीक्षाओं का परिणाम शीघ्र घोषित करना चाहिए ताकि समय रहते हुए उन्हें दाखिला मिल जाए।

सीट सुरक्षित करने के लिए पहुंच रहे विद्यार्थी: डा. राजेश

डीएवी कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश कुमार का कहना है कि कालेज में विद्यार्थियों के लिए दाखिला प्रक्रिया के लिए पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं। विद्यार्थी मास्टर डिग्री हासिल करने की प्रक्रिया जानने के लिए आ रहे हैं, जोकि अपनी सीट सुरक्षित करवाना चाहते हैं। उनका मानना है कि जीएनडीयू तो छठे सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर देना चाहिए, ताकि सीट हासिल करने में विद्यार्थियों को दिक्कत न हो। विद्यार्थियों को कोई दिक्कत नहीं आने देंगे: काहलों

जीएनडीयू के रजिस्ट्रार केएस काहलों का कहना है कि फिल्हाल पीजी कोर्सों में दाखिले की अंतिम तारीख संबंधी कोई फैसला नहीं हुआ है। जल्द इस पर फैसला लिया जाएगा। पीजी कोर्सों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की दिक्त नहीं आने दी जाएगी, क्योंकि वर्तमान हालात से जीएनडीयू प्रबंधन विस्तृत जागरूक है।

chat bot
आपका साथी