मौतों का आंकड़ा बढ़ा, एक दिन में दस की जान गई, 274 संक्रमित मिले

कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। रविवार को जिले में दस संक्रमितों की जान चली गई जबकि 274 नए संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:00 AM (IST)
मौतों का आंकड़ा बढ़ा, एक दिन में दस की जान गई, 274 संक्रमित मिले
मौतों का आंकड़ा बढ़ा, एक दिन में दस की जान गई, 274 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। रविवार को जिले में दस संक्रमितों की जान चली गई, जबकि 274 नए संक्रमित मिले हैं। अप्रैल माह में 75 लोगों की जान जा चुकी है। इस माह सर्वाधिक 11 मौतें एक अप्रैल को हुई थीं। रविवार को जिन लोगों की मौत हुई उनमें अटारी निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग, बाबा बकाला निवासी 83 वर्षीय महिला, खैराबाद कालोनी निवासी 51 वर्षीय पुरुष, टैगोर कालोनी निवासी 71 वर्षीय महिला, न्यू नेहरु कालोनी निवासी 53 वर्षीय पुरुष, नेहरु कालोनी निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग, इंदिरा कलोनी निवासी 55 वर्षीय पुरुष, बटाला रोड निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, मिलाप एवेन्यू निवासी 50 वर्षीय महिला व गांव भुल्लर निवासी 40 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस ने 24 हजार संक्रमितों का आंकड़ा भी रविवार को पूरा कर लिया है। रविवार को 5859 ने लगवाया टीका

रविवार को जिले में टीकाकरण भी तेज गति से जारी रहा। कुल 5859 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक कुल 1,68,737 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें सर्वाधिक टीकाकारण 45 से अधिक आयु के लोगों ने लगवाया है। इनकी संख्या एक लाख नौ हजार 220 है। जिले में टीकाकरण की रफ्तार पकड़ने के बाद अब वैक्सीन की कमी खलने लगी है। रविवार को जिले में चौदह हजार डोज ही शेष बची हैं। यह दो दिन का स्टाक है और यदि सोमवार तक वैक्सीन न आई तो टीकाकरण की प्रक्रिया बाधित हो सकती है। हालांकि सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से चंडीगढ़ से सप्लाई की डिमांड भेजी गई है। संभावित है कि सोमवार तक वैक्सीन आ जाए, लेकिन पंजाब में वैक्सीन की कमी की वजह से अभी इस पर संशय है।

chat bot
आपका साथी