तीन गुणा बढ़ा मृतकों का आंकड़ा, सोमवार को दस लोगों की मौत, 561 संक्रमित मिले

कोरोना की दूसरी लहर लगातार बहुत तेज हो रही है। मई के दस दिनों में 160 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि इसी अवधि में 5065 संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:00 AM (IST)
तीन गुणा बढ़ा मृतकों का आंकड़ा, सोमवार को दस लोगों की मौत, 561 संक्रमित मिले
तीन गुणा बढ़ा मृतकों का आंकड़ा, सोमवार को दस लोगों की मौत, 561 संक्रमित मिले

जासं, अमृतसर: कोरोना की दूसरी लहर लगातार बहुत तेज हो रही है। मई के दस दिनों में 160 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि इसी अवधि में 5065 संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। कोरोना काल के दौरान किसी भी महीने के पहले दस दिनों में न तो इतने संक्रमित मिले हैं और न ही इतनी मौतें हुई। अप्रैल की बात करें तो पहले दस दिनों में 65 संक्रमितों की जान गई थी, जबकि इन्हीं दस दिनों में 2598 संक्रमित मिले थे। इसी प्रकार और पीछे मार्च महीने में जाएं तो पहले दस दिनों में 662 संक्रमित मिले थे, वहीं 13 लोगों की जान गई थी। मतलब साफ है कि मई में संक्रमण दर भी बढ़ा है और कोरोना वायरस की मारक क्षमता भी। हर चार घंटे में दो से तीन मौतें हो रही हैं। सोमवार को दस लोगों की मौत, 561 संक्रमित मिले

सोमवार को कोरोना संक्रमित दस लोगों की मौत हो गई, जबकि 561 नए संक्रमित मिले हैं। मृतकों में दर्शन एवेन्यू निवासी 57 वर्षीय शख्स, न्यू संधू कालोनी निवासी 58 वर्षीय शख्स, श्रीराम एवेन्यू निवासी 52 वर्षीय शख्स, बसंत एवेन्यू निवासी 89 वर्षीय बुजुर्ग, विकास नगर छेहरटा निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग, बाबा बकाला निवासी 39 वर्षीय शख्स, रंजीत एवेन्यू निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग, फ्रीडम विला शिवाला निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग व जज नगर निवासी 78 वर्षीय शख्स शामिल हैं।

मई में हर चार घंटे में दो से तीन मौतें हो रही, औसत 20 से अधिक

1 मई -- 8

2 मई - 15

3 मई - 13

4 मई - 16

5 मई - 18

6 मई - 25

7 मई - 22

8 मई - 13

9 मई - 20

10 मई - 10 अप्रैल में

1 अप्रैल -

2 अप्रैल -

3 अप्रैल -

4 अप्रैल -

5 अप्रैल -

6 अप्रैल -

7 अप्रैल -

8 अप्रैल -

9 अप्रैल -

10 अप्रैल -

chat bot
आपका साथी