10वें दिन लगा मौत पर विराम, पर 47 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

शुक्र है! कोरोना वायरस सोमवार को कोई जिदगी नहीं निगल सका। दस दिन बाद यह पहला अवसर है जब कोरोना ने किसी की जान न ली हो।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:52 PM (IST)
10वें दिन लगा मौत पर विराम, पर 47 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
10वें दिन लगा मौत पर विराम, पर 47 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, अमृतसर : शुक्र है! कोरोना वायरस सोमवार को कोई जिदगी नहीं निगल सका। दस दिन बाद यह पहला अवसर है जब कोरोना ने किसी की जान न ली हो। हालांकि सोमवार को 47 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें आर्मी के दो जवान, बीएसएफ के दो जवान व पंजाब पुलिस के तीन मुलाजिम शामिल हैं। दरअसल, 24 जुलाई को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई, पर इसके बाद 25 को एक संक्रमित की मौत हुई। 26 को एक, 27 को एक, 28 को तीन, 29 को दो, 30 को एक व 31 जुलाई को चार लोगों ने दम तोड़ा। अगस्त के पहले दिन कोरोना संक्रमित दो लोगों ने दम तोड़ा। 2 अगस्त को एक साथ चार लोग जीवन से हाथ धो बैठे।

उधर अमृतसर में कोरोना वायरस ने बीसवां शतक जड़ दिया है। सोमवार को रिपोर्ट हुए 47 मरीजों के साथ ही अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2005 पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 1435 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि अब एक्टिव केस 486 हैं। अमृतसर में कोरोना से अब तक 84 लोगों की जान जा चुकी है। :::कम्युनिटी से 32 केस रिपोर्ट :::

हकीमां वाला गेट — 1

इस्लामाबाद — 1

सिद्धपुर चौगावां — 1

जगदेव कलां — 1

आबादी कर्मपुरा — 1

राजेश नगर— 1

न्यू आजाद नगर — 1

अवतार एवेन्यू — 1

दशमेश नगर — 1

अनगढ़ — 1

दयानंद नगर — 1

मिलाप एवेन्यू — 1

सोहियां कलां — 2

पुतलीघर — 1

भारत नगर बटाला रोड — 1

भगत नामदेव एवेन्यू — 1

रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक — 1

जंडियाला गुरु — 1

माल रोड — 1

टैगोर एवेन्यू — 1

संधू कॉलोनी — 1

भिट्टेवड— 1

ग्रीन सिटी — 1

दुबुर्जी — 1

तुंगबाला — 2

शालीवाल — 1

नवीं आबादी फैजपुरा — 1

ब्यास अस्पताल — 1

गोकुल एवेन्यू — 1

---------- कांटेक्ट केस 15

मिलिट्री अस्पताल — 2

न्यू फोकल प्वाइंट — 2

सोहियां कलां — 3

थाना विजय नगर — 2

पुलिस लाइन — 1

अमनदीप मेडिसिटी अस्पताल — 1

बीएसएफ खासा — 1

सहज एन्क्लेव — 1

chat bot
आपका साथी