दिव्यांगों की पहचान के लिए होगा सर्वे, सरकारी विभागों में बनेंगे रैंप

दिव्यांगों की समस्याओं का हल करने के लिए डीसी गुरप्रीत सिंह की ओर से शनिवार को विशेष मीटिग बुलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:52 PM (IST)
दिव्यांगों की पहचान के लिए होगा सर्वे, सरकारी विभागों में बनेंगे रैंप
दिव्यांगों की पहचान के लिए होगा सर्वे, सरकारी विभागों में बनेंगे रैंप

जागरण संवाददाता, अमृतसर : दिव्यांगों की समस्याओं का हल करने के लिए डीसी गुरप्रीत सिंह की ओर से शनिवार को विशेष मीटिग बुलाई गई। इस मीटिग में जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अशइंद्र सिंह और मेंबर सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी ज्योति बाला, सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह, जिला अटार्नी प्रमोद कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सतिदरबीर सिंह, सचिव रैड क्रास रणधीर सिंह, जिला खेल अधिकारी गुरलाल सिंह व अन्य मौजूद थे।

डीसी ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति हमारे समाज का विशेष हिस्सा है। इन्हें भी आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी इंजीनियर को आदेश जारी कर कहा कि सरकारी इमारतों में दिव्यांग लोगों के लिए रैंप बनाए जाने चाहिए। साथ ही सिविल सर्जन को कहा कि दिव्यांग लोगों संबंधी जिले में एक सर्वे करवाया जाए ताकि उन सभी लोगों का रिकार्ड प्रशासन के पास रहे और भविष्य में इन संबंधी जिला प्रशासन की ओर से मदद संबंधी हर संभव कोशिश की जा सके। डीसी खैहरा ने रेडक्रास को हिदायत जारी कर कहा कि जिले में अपंग और पुनर्वास सेंटरों को जिले में दोबारा सरगर्म किया जाए ताकि दिव्यांग इन सेंटरों में जाकर माहिरों से सलाह ले सकें। इसी तरह उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा के अधिकार के अधीन स्पेशल अध्यापक रखने के लिए आदेश जारी किए जाएं। इसके लिए एक टीम भी गठित की जाए जोकि समय-समय पर चेकिग करे। जो भी इसकी उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं रोजगार बयूरो नौजवानों को स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा करने के लिए उत्साहित करें। इसके अलावा टांसपोर्ट विभाग भी सरकार की ओर से दिव्यांग लोगों के लिए बनाई गई स्कीमों की जानकारी ड्राइविग स्कूल और रीजनल दफ्तर में लगाए। ताकि बस के सफर, नए वाहन की रजिस्ट्रेशन में छूट आदि के बारे उन्हें पता चला सकें। डीसी ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर कार्रवाई को जल्द ले जल्द से अमल में लाएं।

chat bot
आपका साथी