डीसी दफ्तर इंप्लाइ यूनियन ने हड़ताल खत्म, कल से शुरू होगा काम

डीसी दफ्तर इंप्लाइज यूनियन ने अपनी मांगों के हल के आश्वासन दिए जाने के बाद हड़ताल को रद करने का फैसला किया है। सोमवार से डीसी दफ्तर में काम शुरु हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:51 PM (IST)
डीसी दफ्तर इंप्लाइ यूनियन ने हड़ताल खत्म, कल से शुरू होगा काम
डीसी दफ्तर इंप्लाइ यूनियन ने हड़ताल खत्म, कल से शुरू होगा काम

जागरण संवाददाता, अमृतसर : डीसी दफ्तर इंप्लाइज यूनियन ने अपनी मांगों के हल के आश्वासन दिए जाने के बाद हड़ताल को रद करने का फैसला किया है। सोमवार से डीसी दफ्तर में काम शुरु हो जाएगा। पिछले एक सप्ताह के बाद काम शुरू डीसी दफ्तरो में काम शुरु होगा। यूनियन के जनरल सेक्रेटरी अश्नील कुमार का कहना था कि पंजाब सरकार और माल विभाग का रवैया डीसी दफ्तर कर्मियों से पक्षपाती और गैर जम्हूरी है। पुनर्गठन के नाम पर पोस्टों में बड़ा कमट लगाया जा रहा है। समय पर प्रमोशन नहीं की जा रही, कोटा भी नहीं दिया जा रहा, खाली पोस्टे नहीं भरी जा रही। मांग पत्र में शामिल कोई भी मांग लागू नहीं की जा रही है। यहां तक कि पिछले एक डेढ़ साल से कोई मीटिग का समय नहीं दिया जा रहा है। अब ताजा वेतन कमीशन की सिफारिशे भी बेमायने है, जब सरकार विधानसभा में पहले ही यह रिपोर्ट जुलाई 2021 से लागू करने, अगर कोई बकाया बने तो दो किश्ते सितंबर 2021 और फरवरी 2021 में देने का फैसला कर चुकी। नई भर्ती कम की गई पोस्टों पर 20 जुलाई 2020 के अनुसार केंद्रीय वेतन पैट्रन पर करने का फैसला लागू किया जा चुका है। पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली पर भी बिल्कुल चुप है, जबकि बहुत से मौजूद विधायक सरकार को लिख चुके हैं कि वह पुरानी पेंशन स्कीम बहार करे।

chat bot
आपका साथी