बास्केटबाल में चमके डीएवी के खिलाड़ी

गुरु नानक देव विश्वविद्याल (जीएनडीयू) के खेल मैदान में 21 से लेकर 23 अक्टूबर तक आयोजित बास्केटबाल प्रतियोगिता में डीएवी कालेज की महिला टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:57 PM (IST)
बास्केटबाल में चमके डीएवी के खिलाड़ी
बास्केटबाल में चमके डीएवी के खिलाड़ी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : गुरु नानक देव विश्वविद्याल (जीएनडीयू) के खेल मैदान में 21 से लेकर 23 अक्टूबर तक आयोजित बास्केटबाल प्रतियोगिता में डीएवी कालेज की महिला टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके नाम रोशन किया है। काजेल के प्रिसिपल डा. राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश की दस से अधिक टीमों ने भाग लिया था, जिसमें कालेज की विजेता टीम का कालेज में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्पो‌र्ट्स विभाग के अध्यक्ष डा. बीबी यादव ने कहा कि वर्तमान में देखने को मिल रहा है कि शहर से ज्यादा प्रतिभा गांव से निकल कर आ रही हैं।यह गर्व का विषय है और माता-पिता को भी चाहिए वे बच्चों को आउटडोर खेलों के लिए प्रोत्साहित करें।इस मैच में काजल, चेतना, इशा शरणजीत कौर, कोमल शर्मा, नैना, उर्मिला, रिमझिम, परमजीत कौर, कंवलप्रीत कौर, देवेनप्रीत कौर व नेहा ने अपनी दमदार प्रतिभा दिखाई है। जबकि कालेज की पुरुष टीम ने भी बास्केटबाल में सेकेंड रनरअप का स्थान हासिल किया है। इसमें सरवन सिंह, हरपाल सिंह, परमीत सिंह और आर्यन खुल्लर ने बतौर खिलाड़ी मुकाबलों में भाग लिया था। इस मौके पर डा. जीएस सिद्धू, डा. गुरदास सिंह सेखों, डा. विकास भरद्वाज, डा. संदीप शर्मा, कोच सुरेश कुमार और ज्ञान सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी