डीएवी कालेज ने निजी कंपनी के साथ चलाया रोजगार कार्यक्रम

डीएवी कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश कुमार ने बताया कि कालेज के लिए गर्व की बात है कि एक आइटी कंपनी की अग्रणी संस्था से नाता जोड़ा है जिसने डीएवी कालेज के साथ मिलकर युवा रोजगार कार्यक्रम शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 04:34 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 04:34 PM (IST)
डीएवी कालेज ने निजी कंपनी के साथ चलाया रोजगार कार्यक्रम
डीएवी कालेज ने निजी कंपनी के साथ चलाया रोजगार कार्यक्रम

जासं, अमृतसर : डीएवी कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश कुमार ने बताया कि कालेज के लिए गर्व की बात है कि एक आइटी कंपनी की अग्रणी संस्था से नाता जोड़ा है, जिसने डीएवी कालेज के साथ मिलकर युवा रोजगार कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद युवाओं के प्रतिभा व कौशल का विकास करना है, जिससे उनके लिए विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर खुल जाएंगे। यह आनलाइन ट्रेनिग प्रोग्राम पचास दिन चलेगा, जिसमें कार्यक्रम में स्नातक पास व अंतिम वर्ष के युवाओं भाग ले रहे हैं। कंपनी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को रोजगार पूरक प्रशिक्षण दे रही है। इससे समाज के पिछड़े वर्ग के लिए भी रोजगार के नए द्वार खुल जाएंगे। आनलाइन प्रोग्राम में कालेज के लगभग 24 छात्रों ट्रेनिग ले रहे हैं। खास तौर पर मशीन लर्निंग, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआइ) और डाटा अनैलिसिस जैसे फील्ड की स्किल वाले कैंडिडेटों को ज्यादा महत्व दिया जाता है। कंप्यूटर विभाग के मुखी प्रो. विक्रम शर्मा ने बताया कि समाज के सामाजिक व आर्थिक रूप से हाशिए वाले युवाओं के लिए उक्त प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। ट्रेनिग अल्पसंख्यक और सामाजिक श्रेणियों के आर्थिक रूप से पिछड़े उम्मीदवारों के लिए मुफ्त प्रदान की जा रही है। कालेज की ट्रेनिग सेल की सदस्य व प्रोग्राम की लोकल को-आर्डिनेटरडा. श्वेता कपूर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 100 घंटे के कार्यक्रम में अंग्रेजी, व्यक्तित्व विकास, कारपोरेट शिष्टाचार, व्यवहार, कंप्यूटर आदि तकनीकी कौशल सहित इंटरव्यू में सफलता पाने की ट्रेनिग दी जा रही है। कंपनी की कर्मचारी मैत्री चक्रवती ने बताया कि कंपनियों को अपने इंप्लाइंज को इस तरह की स्किल्स सिखाने के लिए प्रशिक्षण पर काफी खर्च करना पड़ता है। यदि पहले से कैंडिडेट इन स्किल में निपुण होंगे, तो कंपनी को ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी