महान कूटनीतिज्ञ थे आरएल भाटिया : प्रो. लाल

पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल के निवास स्थान ग्रीन एवेन्यू में सीनियर कांग्रेस नेता रघुनंदन लाल भाटिया के निधन पर श्रद्धांजलि समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:14 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:14 PM (IST)
महान कूटनीतिज्ञ थे आरएल भाटिया : प्रो. लाल
महान कूटनीतिज्ञ थे आरएल भाटिया : प्रो. लाल

संवाद सहयोगी, अमृतसर: पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल के निवास स्थान ग्रीन एवेन्यू में सीनियर कांग्रेस नेता रघुनंदन लाल भाटिया के निधन पर श्रद्धांजलि समारोह करवाया गया। प्रो. लाल ने कहा कि रघुनंदन लाल भाटिया पाक-साफ दामन के आला सियासतदान थे जिन्होंने अपने लंबे संसदीय कार्यकाल में राष्ट्र की सेवा की और लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी कोठी में अकसर लोग समस्याएं हल करवाने के लिए आए होते थे और वह तनदेही से उसका हल निकालते रहे थे। उनका कम्युनिस्ट ब्लाक के देशों पर गहरा प्रभाव था और जब कभी केंद्र सरकार को रूस और चीन से बातचीत करने की जरूरत पड़ती तो भाटिया को पहले वहां भेजा जाता था ताकि वह एक मजबूत आधारशिला बना सकें। वह एक महान कूटनीतिज्ञ थे, जिन्होंने भारत और चीन कें संबंधों में मधुरता लाने में पूरी कोशिश की। मुस्लिम देशों में भी उनका बड़ा प्रभाव था। हकीकत में वह जन साधारण में भी बड़े लोकप्रिय थे और हर व्यक्ति से नम्रता और प्यार से मिलने थे। इस अवसर पर राजा बरिदर दयाल, पूर्व पार्षद अशोक चैधरी, भगत प्रहलाद, अविनाश टोपी, सुरिदर केवलानी, जवाहर पाठक, सुखजिदर सिंह पाली, एडवोकेट सौरभ अरोड़ा, सुनील कपूर, रजनीश बहल, नवदीप शर्मा, जनकराज लाली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी