'शराब माफिया व नेताओं का गठजड़नंगा करेगी माकपा'

अमृतसर जिले के गांव मुच्छल समेत माझा के तीन जिलों में जहरीली शराब के सेवन से हुई 100 से अधिक मौतों के मामले में माकपा ने गांव स्तर पर जागृति अभियान चलाने का फैसला किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:37 PM (IST)
'शराब माफिया व नेताओं का गठजड़नंगा करेगी माकपा'
'शराब माफिया व नेताओं का गठजड़नंगा करेगी माकपा'

जासं, अमृतसर : जिले के गांव मुच्छल समेत माझा के तीन जिलों में जहरीली शराब के सेवन से हुई 100 से अधिक मौतों के मामले में माकपा ने गांव स्तर पर जागृति अभियान चलाने का फैसला किया है। इस अभियान के माकपा शराब माफिया और सत्ताधारी नेताओं के गठजोड़ को नंगा करेगा।

माकपा के जिला सचिव सुच्चा सिंह अजनाला ने कहा कि माझा के तीन जिलों में सौ से अधिक मौतों ने राजनेताओं और जहरीली शराब माफिया के गठजोड़ को साबित कर दिया है। कौन नेता शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं यह गांव गांव के बच्चे बच्चे को पता है। बावजूद पुलिस और सिविल प्रशासन मूके दर्शक बना हुआ है। इस दौरान पार्टी नेता नरिदरपाल सिंह चमियारी , जीत राजा बावा, प्रेम बिलास और राज कुमार आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी