सरकारी अस्पतालों में खत्म हुई कोविशील्ड

कोरोना महामारी के बीच जिले के सरकारी अस्पतालों में कोविशील्ड का स्टाक खत्म हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 12:11 AM (IST)
सरकारी अस्पतालों में खत्म हुई कोविशील्ड
सरकारी अस्पतालों में खत्म हुई कोविशील्ड

जासं, अमृतसर : कोरोना महामारी के बीच जिले के सरकारी अस्पतालों में कोविशील्ड का स्टाक खत्म हो गया है। हालांकि जिले के निजी अस्पतालों के पास सीमित मात्रा में कोविशील्ड है, लेकिन यदि समय रहते वैक्सीन अमृतसर ना पहुंची तो आने वाले दिनों में शहर को वेक्सीन संकट से जूझना पड़ सकता है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि को वैक्सीन की 18000 डोज चंडीगढ़ से अमृतसर की ओर आ रही है, जो देर रात यहां पहुंच जाएगी, लेकिन सवाल यह है कि जिन लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी अगले कुछ दिनों में लगनी है, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग के पास क्या व्यवस्था है? इस सवाल का जवाब फिलहाल तो वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी नहीं है, पर यह तर्क दे रहे हैं कि जल्द ही कोविशील्ड भी पहुंच जाएगी। सिविल अस्पताल व गुरु नानक देव अस्पताल में कोविशील्ड वैक्सीन अब नहीं बची। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कुछ निजी अस्पतालों के पास कोविशील्ड का स्टाक है। वैसे को वैक्सीन भी आ रही है। कोरोना वायरस ने इस साल का रिकार्ड तोड़ा, सर्वाधिक 412 संक्रमित मिले

कोरोना वायरस ने इस साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। शुक्रवार को जिले में 412 संक्रमित रिपोर्ट हुए, जबकि सात लोगों की मौत हो गई। संक्रमितों का यह आंकड़ा 2020 का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इतने केस सितंबर अक्टूबर 2020 में रिपोर्ट होते रहे थे। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर ने शक्तिशाली ढंग से जिले में दस्तक दी है। यह यूके वेरियंट है जो 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैल रहा है। इनकी हुई मौत

चौक मोनी निवासी 68 वर्षीय महिला

गांव कोटला निवासी 60 वर्षीय महिला

टाहली साहिब निवासी 50 वर्षीय पुरुष

सेलिब्रेशन एंक्लेव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग

भीलोवाल निवासी 57 वर्षीय महिला

गुरु अर्जुन देव नगर निवासी 58 वर्षीय महिला

डैम गंज निवासी 58 वर्षीय पुरुष

7769 को लगी वैक्सीन

दो लाख पांच हजार 858 लोगों को अब तक वैक्सीन लग चुकी है। वैक्सीन की कमी की वजह से शुक्रवार को जिले के कई सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया। जिला प्रशासन ने डेरा ब्यास से संबंधित सत्संग घरों में कैंप लगाए थे , लेकिन यहा वैक्सीन की डोज 150 ही थी। हालांकि वैक्सीन लगवाने के लिए इन सत्संग घरों में डेढ़ सौ से अधिक लोग पहुंचे पर सभी को टीका नहीं लग पाया।

chat bot
आपका साथी