पुलिस की कोविड कैंटीन शुरू, मरीजों और उनके परिवार को मिलेगा पौष्टिक आहार

कोरोना काल में आर्थिक तंगी से परेशान हो चुके कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए निश्शुल्क कोविड कैंटीन शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:45 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:45 AM (IST)
पुलिस की कोविड कैंटीन शुरू, मरीजों और उनके परिवार को मिलेगा पौष्टिक आहार
पुलिस की कोविड कैंटीन शुरू, मरीजों और उनके परिवार को मिलेगा पौष्टिक आहार

नवीन कुमार, अमृतसर: कोरोना काल में आर्थिक तंगी से परेशान हो चुके कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए निश्शुल्क कोविड कैंटीन शुरू की गई है। पंजाब सरकार के आदेश पर पुलिस विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने आदेश जारी किया है कि प्रदेश में कोई कोरोना संक्रमित व उनका परिवार भूखा नहीं रहना चाहिए। कोविड कैंटीन का शुभारंभ करते पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल और एसपी (देहाती) अमनदीप कौर ने बताया कि पुलिस फोर्स कानून व्यवस्था स्थापित करने के साथ-साथ मरीजों को खाना पहुंचा रही है। 112 व 181 नंबर पर करें फोन

कोरोना प्रभावित जरूरतमंद परिवारों के लिए सरकार के आदेश पर पुलिस ने शनिवार को यह कोविड कैंटीन शुरू कर दी है। हालांकि यह सेवा अमृतसर देहाती पुलिस ने शुक्रवार को ही आरंभ कर दी थी। संक्रमित व उसके परिवार टोल फ्री नंबर 112 और 181 पर फोन कर पौष्टिक आहार मंगवा सकते हैं। कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को 15 और देहाती पुलिस ने 21 लोगों को खाना पहुंचाया खाने में डाइट का रखा जा रहा ध्यान

कोरोना मरीज की कमजोरी दूर करने और जल्द सेहतमंद होने के लिए खाने में विशेष ध्यान रखा गया है। एक पैकिग में आठ रोटी, सब्जी (रोजाना बदलकर), फ्रूट, सलाद इत्यादि को शामिल किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह पर रसोई बनाई गई है वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 15 से 20 मिनट में पहुंच रही डाइट

कोरोना प्रभावित परिवार तक यह डाइट पहुंचाने के लिए 15 से 20 मिनट के भीतर पुलिस की टीमें पहुंच रही हैं। अमृतसर देहाती क्षेत्र बड़ा होने के कारण यहां दस गाड़ियों को इस अभियान में लगाया गया है। जबकि शहर में चार गाड़िया और पीसीआर की टीमें लगी हैं। अमृतसर देहाती में कोविड कैंटीन की नोडल अफसर एसपी अमनदीप कौर और कमिश्नरेट में नोडल अफसर एसीपी मनप्रीत कौर को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना प्रभावितों की सेवा में किसी तरह की चूक हुई तो कोई मुलाजिम बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी