अकाली नेता अनवर मसीह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

अदालत ने 197 किलो हेरोइन तस्करी के मामले में अकाली नेता अनवर मसीह की जमानत याचिका रद कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:25 PM (IST)
अकाली नेता अनवर मसीह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
अकाली नेता अनवर मसीह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

जागरण संवाददाता, अमृतसर: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पुष्विदर सिंह की अदालत ने 197 किलो हेरोइन तस्करी के मामले में अकाली नेता अनवर मसीह की जमानत याचिका रद कर दी है। इसके साथ ही अनवर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। उधर, पता चला है कि आरोपित अनवर मसीह चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में दाखिल है और इस आदेश के बारे में पता चलते ही वह फरार हो गया।

दरअसल, अनवर मसीह पिछले कुछ महीनों से मेडिकल ग्राउंड पर मिली जमानत पर जेल से बाहर आया था, लेकिन दस्तावेजों में खामियां देखकर एसटीएफ ने आरोपित की जमानत को चुनौती दी थी। अकाली नेता अनवर के परिवार ने कुछ दिन पहले प्रेस वार्ता कर एसटीएफ के अफसरों पर लाखों रुपये रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे। अनवर की कोठी से एसटीएफ ने 30 जनवरी 2020 की रात 194 किलो हेरोइन, नशीला पाउडर और दस आरोपितों को काबू किया था। बाद में तीन किलो हेरोइन मामले के किगपिन अंकुश कपूर की कोठी से बरामद की गई थी। हेरोइन बनाने के लिए आरोपितों ने अफगान नागरिक अरमान बशअरमल को भी बुलाया था। उसे भी पुलिस ने धर लिया था।

chat bot
आपका साथी