टैक्स अदा न करने वाली पांच दुकानों को निगम टीम ने किया सील

नगर निगम के प्रापर्टी टैक्स विभाग ने मंगलवार को डिफालटरों के खिलाफ शिकजा कसते हुए शहर की पांच दुकानों को सील किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 03:00 AM (IST)
टैक्स अदा न करने वाली पांच दुकानों को निगम टीम ने किया सील
टैक्स अदा न करने वाली पांच दुकानों को निगम टीम ने किया सील

जागरण संवाददाता, अमृतसर : नगर निगम के प्रापर्टी टैक्स विभाग ने मंगलवार को डिफालटरों के खिलाफ शिकजा कसते हुए शहर की पांच दुकानों को सील किया। यह कार्रवाई सुल्तानविड रोड, गोल्डन क्लाथ मार्केट, जहाजगढ़ में बना एससीओ, वल्ला में दो दुकानों पर की गई। इसी दौरान एक लाख पांच हजार रुपये की रिकवरी भी की गई। निगम के सुपरिटेंडेंट धर्मेद्रजीत सिंह ने बताया कि गत दिनों ही मेयर कर्मजीत सिंह रिटू व कमिश्नर कोमल मित्तल की ओर से इस संबंधी मीटिग की गई थी, ताकि बकाया प्रापर्टी टैक्स जल्द से जल्द जमा हो सकें। इसी तहत उन्होंने अपनी टीम इंस्पेक्टर चंद्र मोहन, शिव प्रसाद, राजीव टंडन, राजीव बहल, कृष्ण लाल व पुलिस को साथ लेकर प्रापर्टी टैक्स अदा न करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की। इस दौरान दुकानदार निगम टीम से उलझे भी, लेकिन निगम मुलाजिम शांतिमय तरीके से उन्हें टैक्स अदा करने के लिए अनुरोध करते रहे। उन्होंने कहा कि सभी से अपील है कि वह अपना टैक्स समय पर जमा करवाएं।

दूसरी तरफ पार्षद विकास सोनी ने वार्ड नंबर 49 के अंतर्गत इलाका चौक पासियां व केसर वाले ढाबे बाजार का दौरा करके विकास कार्यो का जायजा लिया तथा नए सीवरेज डालने का कार्य का शुभारंभ किया। पार्षद सोनी ने कहा कि मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों से सभी वार्डो में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया जा रहा हैं, ताकि विकास कार्य में कोई कमी न रहे। मंत्री सोनी केंद्रीय हलके में ज्यादातर विकास कार्य पूरे करवा चुके हैं, जो कार्य अधूरे हैं उनको आगामी दो महीनों में पूरा करवाया जाएगा। इस मौके पर पार्षद पति सुनील कुमार कोंटी, अक्षय शर्मा, धीरज शर्मा, संजय सेठ, सुनील सेठ, बोबी कुमार, सन्नी कुमार, डा. मल्होत्रा, सुरेश राणा, नवजोत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी