निगम कमिश्नर ने चेक से पेमेंट लेने पर लगाई रोक

नगर निगम के विभिन्न विभागों से संबंधित टैक्स बिल और फीस आदि का भुगतान अब चेक के जरिए नहीं हो पाएगा। इसके लिए केवल कैश डिमांड ड्राफ्ट नेफ्ट क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ही भुगतान करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:15 PM (IST)
निगम कमिश्नर ने चेक से पेमेंट लेने पर लगाई रोक
निगम कमिश्नर ने चेक से पेमेंट लेने पर लगाई रोक

जासं, अमृतसर : नगर निगम के विभिन्न विभागों से संबंधित टैक्स, बिल और फीस आदि का भुगतान अब चेक के जरिए नहीं हो पाएगा। इसके लिए केवल कैश, डिमांड ड्राफ्ट, नेफ्ट, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ही भुगतान करना होगा। अगर कोई भी विभाग का कर्मचारी चेक के जरिए पेमेंट लेता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। इस संबंधी निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने सभी विभाग के हेड को लेटर जारी कर दिया है। जारी पत्र में उन्होंने कहा कि अक्सर चेक के जरिए पेमेंट होने पर बहुत सारे चेक बाउंस हो जाते हैं। इससे काफी परेशानी होती है। ऐसे में पहले भी चेक से पेमेंट न लेनें संबंधी हिदायत जारी की गई है। मगर इस बार आखिरी चेतावनी दी जा रही है कि सभी विभागों के हेड इसे सुनिश्चित करें और चेक से पेमेंट लेना बंद करे। अगर चेक से पेमेंट ली भी जाती है तो इससे लिए अस्सिटेंट कमिश्नर की मंजूरी लेनी जरूरी होगी।

chat bot
आपका साथी