कोरोना को रोकने के लिए अमृतसर में प्रतिदिन होंगे 2500 टेस्ट

कोरोना के बीच स्वास्थ्य विभाग ने अब अमृतसर में रोजाना 2500 टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:00 AM (IST)
कोरोना को रोकने के लिए अमृतसर में प्रतिदिन होंगे 2500 टेस्ट
कोरोना को रोकने के लिए अमृतसर में प्रतिदिन होंगे 2500 टेस्ट

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना महामारी की भयावहता के बीच स्वास्थ्य विभाग ने अब टेस्टिग क्षमता बढ़ा दी है। अब अमृतसर में प्रतिदिन 2500 टेस्ट किए जाएंगे। पहले प्रतिदिन 1200 से 1500 तक टेस्ट किए जा रहे थे। फरवरी में अचानक कोरोना संक्रमितों के केस बढ़ने पर विभाग ने यह निर्णय लिया है। बुधवार को सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने सभी एसएमओ से बैठक कर निर्देश दिए कि वे अपने-अपने अस्पताल में कोरोना टेस्टिग बढ़ाएं। पूरे जिले से प्रतिदिन 2300 सैंपल जांच के लिए वायरल डिजीज रिसर्च लैब में भेजना अनिवार्य है।

डा. चरणजीत के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित बढ़ने पर टेस्टिग बढ़ाई जा रही है। लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। जो पालन नहीं करेगा उसे जुर्माना लगाया जा रहा है। लोग कोरोना को हल्के से न लें। यह गंभीर हो सकता है।

सरकारी अध्यापक सहित 47 पाजिटिव, दो की मौत

कोरोना संक्रमित दो लोगों की बुधवार को मौत हो गई। मृतकों में रइया निवासी 73 वर्षीय शख्स व कटड़ा करम सिंह निवासी 39 वर्षीय महिला है। 47 नए पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें सरकारी स्कूल गुमानपुरा का एक अध्यापक भी शामिल है। कुल पाजिटिवों में 29 केस कम्युनिटी से मिले हैं, जबकि 18 कांटेक्ट से। अब अमृतसर में कुल संक्रमितों की संख्या 15,539 है। इनमें से 14,603 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 344 हैं। अब तक 592 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कोविशील्ड टीकाकरण जारी, 1347 ने लगवाया टीका

जिले के 22 स्वास्थ्य केंद्रों में बुधवार को 1347 स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन वारियर्स को कोविशील्ड टीका लगाया गया। इनमें 155 हेल्थ वर्करों एवं 637 फ्रंट लाइन वारियर्स को कोरोना की पहली डोज लगी, जबकि 555 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी डोज लगवाई। कहां कितना टीकाकरण

जीएनडीएच - 100

डेंटल कालेज - 38

बाबा बकाला - 59

ब्यास अस्पताल - 101

सिविल अस्पताल - 237

लोपोके - 70

मानांवाला - 108

रंजीत एवेन्यू - 65

सकत्तरी बाग - 42

तरसिक्का - 0

वेरका - 30

रमदास - 28

घनुपुर काले - 40

मुस्तफाबाद - 10

अजनाला - 117

मजीठा - 31 निजी अस्पताल

फोर्टिस - 60

ईएमसी - 57

एसजीआरडी डेंटल - 11

अमनदीप मेडिसिटी - 27

आइवीवाई - 72

एसजीआरडी वल्ला - 44

chat bot
आपका साथी