कोरोना को हराना है.. इसी माह आएगी वैक्सीन, पहले चरण में 15000 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी

कोरोना वैक्सीन इसी माह आएगी। प्रथम चरण में यह वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। जिले में निजी एवं सरकारी अस्पतालों के करीब 15 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 05:30 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 05:30 AM (IST)
कोरोना को हराना है.. इसी माह आएगी वैक्सीन, पहले चरण में 15000 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी
कोरोना को हराना है.. इसी माह आएगी वैक्सीन, पहले चरण में 15000 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना वैक्सीन इसी माह आएगी। प्रथम चरण में यह वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। जिले में निजी एवं सरकारी अस्पतालों के करीब 15 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया जा चुका है। वैक्सीन स्टोर करने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में रीजनल वैक्सीन स्टोर तैयार किया गया है। यहां पर 16 लाख डोज रखने की क्षमता है। इसके अतिरिक्त जिले में 29 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं।

ये सेंटर शहरी एवं देहाती क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं। इनमें 10 लाख डोज सुरक्षित रखी जा सकती हैं। यानी कि अमृतसर में कुल 26 लाख डोज रखने की क्षमता है। इनमें रीजनल वैक्सीन स्टोर से वैक्सीन भेजी जाएगी और फिर लोगों को लगाई जाएगी। सेहत विभाग के मुताबिक प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को और फिर फ्रंट लाइन वारियर्स यानी प्रशासन, पुलिस व एनजीओ के सदस्यों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। 10 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन के पंजाब पहुंचने की संभावना है। इसके बाद जिलावार वितरण शुरू होगा। राज्य में प्रतिदिन चार लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जलियांवाला बाग मेमोरियल सिविल अस्पताल में बना वैक्सीन सेंटर

जलियांवाला बाग मेमोरियल सिविल अस्पताल में वैक्सीन सेंटर बनाया गया है। यहां पीडिएट्रिक ओपीडी में तीन कमरे निर्धारित किए गए हैं। पहले कमरे को वेटिग रूम का नाम दिया गया है। दूसरे में वैक्सीन लगाई जाएगी। यहां डीप फ्रीजर इंस्टाल किए जा चुके हैं जबकि तीसरे कमरे में वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को आधा घंटा तक आब्र्जेशन के लिए रखा जाएगा। तीसरे रूम में इमरजेंसी मेडिसिन किट्स रखी गई हैं। यदि मरीज को वैक्सीन लगने के बाद किसी तरह की शारीरिक विषमता का सामना करना पड़ता है तो उसका यहीं ट्रीटमेंट किया जाएगा। चूंकि ऐसी कई वैक्सीन हैं जिन्हें लगाने के बाद कुछ लोगों को घबराहट अथवा रक्तचाप में उतार अथवा चढ़ाव की शिकायत होती है। इसलिए वैक्सीन सेंटर में यह तीसरा कमरा बनाया गया है।

टीमें गठित, सिविल सर्जन ने तैयारियों की समीक्षा की

वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन कर दिया है। प्रत्येक टीम में एलएचवी, फार्मासिस्ट, एएनएम व इमरजेंसी मेडिकल आफिसर तैनात किया गया है। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने सोमवार को इन टीमों को कोरोना वैक्सीन संबंधी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में 27 टीमें गठित की गई हैं। इनके बेकअप के लिए 27 अतिरिक्त टीमें बनाई गई हैं। कोरोना वैक्सीन जल्द ही पहुंच जाएगी। वैक्सीन लगाने के लिए हमने सभी पर्याप्त प्रबंध कर लिए हैं।

chat bot
आपका साथी