जून में कोरोना का छूटा पसीना, 100 से 64 पर आए मामले

जून माह की तपती गर्मी ने कोरोना के पसीने छुड़ा दिए हैं। औंधे मुंह गिरा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 03:00 AM (IST)
जून में कोरोना का छूटा पसीना, 100 से 64 पर आए मामले
जून में कोरोना का छूटा पसीना, 100 से 64 पर आए मामले

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जून माह की तपती गर्मी ने कोरोना के पसीने छुड़ा दिए हैं। औंधे मुंह गिरा। रविवार को जिले में 64 संक्रमित रिपोर्ट हुए, जबकि सात लोगों की मौत हो गई। इतने कम केस 3 मार्च के बाद पहली बार रिपोर्ट हुए हैं। 3 मार्च को 62 मरीज मिले थे हालांकि तब किसी की मौत नहीं हुई थी। पिछले चौबीस घंटों में 146 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। राहत भरी बात यह है कि जिले में रिकवरी रेट 93 फीसद है और एक्टिव केस कम होकर 1688 रह गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की दूसरी अब शीघ्र ही जाने वाली है, पर एहतियात रखना जरूरी है।

इन क्षेत्रों से संबंधित लोगों की हुई मौत

रंजीतपुरा निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग- अमनदीप मेडिसिटी

रानी का बाग निवासी 81 वर्षीय महिला - अमनदीप मेडिसिटी

चाटीविड गेट निवासी 62 वर्षीय महिला - पार्वती देवी अस्पताल

शहीद भगत सिंह कालोनी निवासी 51 वर्षीय महिला - जीएनडीएच

इस्लामाबाद निवासी 71 वर्षीय महिला - जीएनडीएच

इंदिरा कालोनी निवासी 55 वर्षीय शख्स - होम आइसोलेट

जलानपुरा निवासी 63 वर्षीय शख्स- आइवीवाइ डा. राजकुमार वेरका ने पीड़ित दर्जनों परिवारों को राशन बांटा

उधर, 'मेरा हलका मेरा परिवार' के क‌र्त्तव्य को जारी रखते हुए हलका वेस्ट से विधायक डा. राजकुमार वेरका ने कोट खालसा सरकारी स्कूल में महामारी से पीड़ित दर्जनों परिवारों को एक महीने का राशन और 2500 रुपये नकद प्रति परिवार वितरित किए। डा. वेरका ने कहा कि वह अपने हलके के हर उस घर तक पहुँच कर रहे हैं जहां कोरोना जैसी महामारी ने अपने पैर पसारे हैं। उनका हल्का उनका परिवार हैं, इसलिए उनकी टीम खुद कोरोना पीड़ित एक एक घर का दरवाजा खटखटा कर मदद कर रही है ओर ये सिलसिला जारी रहेगा। इस मौके पर पार्षद पति सविदर सिंह सत्त पार्षद पति विनीत गुलाटी, पूर्व पार्षद डा. अनूप, कैप्टन राजिदर, गौरव शर्मा, सतीश शर्मा, सहित इलाका निवासी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी