कोरोना से 13 मरीजों की मौत, 610 नए मरीज पाजिटिव

जिले में कोरोना महामारी के केस कम नहीं हो रहे। रोजाना मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। शनिवार को कोरोना से 13 मरीजों की मौत हो गई और 610 केस पाजिटिव पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:30 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:30 AM (IST)
कोरोना से 13 मरीजों की मौत, 610 नए मरीज पाजिटिव
कोरोना से 13 मरीजों की मौत, 610 नए मरीज पाजिटिव

जागरण संवाददाता, अमृतसर: जिले में कोरोना महामारी के केस कम नहीं हो रहे। रोजाना मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। शनिवार को कोरोना से 13 मरीजों की मौत हो गई और 610 केस पाजिटिव पाए गए। अब जिले में मरने वालों की संख्या 1092 के करीब पहुंच चुकी है। संक्रमितों में 462 केस कम्युनिटी से, जबकि 148 मामले पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले रहे। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 36712 हो चुकी है और 30026 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं 500 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक भी हुए। इस समय में 5594 एक्टिव केस हैं।

सेहत विभाग के अनुसार शनिवार को गुरु नानक देव अस्पताल में दशमेश नगर निवासी 56 वर्षीय महिला, कोटला निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, फतेह एवेन्यू अजनाला निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति, कोट खालसा निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, यासीन रोड निवासी 74 वर्षीय व्यक्ति, आइवीवाइ में दाखिल जुझार सिंह एवेन्यू निवासी 77 वर्षीय व्यक्ति, अजनाला वासी 34 वर्षीय युवक, अमनदीप अस्पताल में दाखिल गोल्डन एवेन्यू निवासी 82 वर्षीय व्यक्ति, गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल गुरु नानक नगर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, कार्पोरेट अस्पताल में दाखिल शिवनगर निवासी 47 वर्षीय मरीज, जीएनडीएच में दाखिल चौक करौड़ी निवासी 74 वर्षीय महिला, कारपोरेट अस्पताल में दाखिल न्यू दशमेश नगर निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति और सुल्तानविड निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की मौैत हो गई। शनिवार को सिर्फ 1798 लोगों को लगी वैक्सीन

जिले में जहां कोरोना महामारी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सेहत विभाग वैक्सीन का इंतजाम तक नहीं कर पा रहा है। वैक्सीन की कमी होती जा रही है। शनिवार को जिले में सिर्फ 1798 लोगों को ही वैक्सीन लगी। 100 से अधिक सेंटरों में वैक्सीनेशन ही नहीं हुई। सिविल अस्पताल में तो सिर्फ 350 डोज ही पहुंची थी। अस्पताल में डोज लगवाने के लिए भीड़ ही उमड़ पड़ी। वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में मारामारी पड़ गई। लोगों ने शारीरिक दूरी का भी ख्याल नहीं रखा। गुरु नानक देव अस्पताल में भी बहुत ही कम वैक्सीनेशन हुई। बता दें कि जिले में 10 हजार के करीब वैक्सीनेशन हो रही थी, लेकिन इसकी रफ्तार भी अब कम होती जा रही है।

chat bot
आपका साथी