मिलान से आया एक यात्री और एयरफोर्स अधिकारी कोरोना संक्रमित

जिले में वीरवार को कोरोना के दो मरीज मिले। श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इटली के मिलान से आए एक और यात्री की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:15 PM (IST)
मिलान से आया एक यात्री और एयरफोर्स अधिकारी कोरोना संक्रमित
मिलान से आया एक यात्री और एयरफोर्स अधिकारी कोरोना संक्रमित

जासं, अमृतसर: जिले में वीरवार को कोरोना के दो मरीज मिले। श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इटली के मिलान से आए एक और यात्री की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 21 वर्षीय यह यात्री अमृतसर जिले के गांव घड़ियाल का रहने वाला है। फ्लाइट में सवार शेष सभी यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव है। इन्हें होम आइसोलेट कर किया गया है। इससे पूर्व बीते बुधवार को मिलान से ही आए कपूरथला की महिला और उसका दस वर्षीय बेटा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन्हें गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अमृतसर निवासी मरीज को भी इसी अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां आरटीपीसीआर टेस्ट में भी वह पाजिटिव ही पाया गया है। इसके अलावा एयरफोर्स का एक अधिकारी भी संक्रमित मिला है। पिछले 24 घंटे में पांच मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की गिनती कम होकर तीन रह गई है। अब तक कुल 47,436 मरीज रिपोर्ट हुए। इनमें से 45,835 स्वस्थ हुए, जबकि 1,599 की मौत हो गई। 11,098 को लगा टीका

जिले के 202 टीकाकरण केंद्रों में वीरवार को 11,098 लोगों को टीका लगा। इनमें दूसरी डोज लगवाने वालों की गिनती अधिक रही। पहली डोज लगाने वाले 4,121 थे, जबकि दूसरी डोज वाले 6,977 रहे। अब तक कुल 20,52,024 डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें दोनों डोज लगवाने वालों की संख्या 6,55,969 है। पटियाला में हड़ताल, जीनोम सीक्वेंसिग के लिए दिल्ली भेजे तीन यात्रियों के सैंपल

राज्य में कोरोना टेस्टिग की प्रक्रिया पर विराम लग चुका है। छह वीआरडीएल लैबोरेट्री में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इसका सीधा असर जीनोम सीक्वेंसिग पर भी पड़ रहा है। पटियाला स्थित मेडिकल कालेज में जीनोम सीक्वेसिग की जाती है, पर हड़ताल की वजह से यह काम ठप है। बुधवार और वीरवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर मिलान से पहुंचे तीन यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें महिला व उसके पुत्र में ओमिक्रान वैरिएंट की संभावना को देखते हुए पुन: सैंपल लिए गए थे और जीनोम सीक्वेंसिग के लिए पटियाला भेजे गए, पर वहां टेस्टिंग प्रक्रिया ठप है। ऐसे में अब सैंपल दिल्ली भेजकर जीनोम सीक्वेंसिग करवाई जा रही है। दिल्ली से रिपोर्ट आने में कम से कम छह दिन का समय लग सकता है। तब तक इन तीनों मरीजों को जीएनडीएच में ही आइसोलेट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी