टूट रहा कोरोना का दम, चार महीने बाद 29 केस, कोई मौत नहीं

कोरोना संक्रमण की लगातार गिर रही दर ने लोगों को राहत दी है। अब यह वायरस दम तोड़ने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:30 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:30 AM (IST)
टूट रहा कोरोना का दम, चार महीने बाद 29 केस, कोई मौत नहीं
टूट रहा कोरोना का दम, चार महीने बाद 29 केस, कोई मौत नहीं

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना संक्रमण की लगातार गिर रही दर ने लोगों को राहत दी है। अब यह वायरस दम तोड़ने लगा है। बस लोग एहतियात बरतना जारी रखें। सोमवार को जिले में 29 केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि बेहद खुशी की बैत है कि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। इससे पूर्व 17 फरवरी को जिले में 25 पाजिटिव रिपोर्ट हुए थे, जबकि उस दिन एक मौत हुई थी। 19 मार्च के बाद यह पहली बार है कि जब किसी की मौत न हुई हो। जून महीने में कोरोना वायरस की आक्रामकता बेहद कम हुई है। सुखद पहलू यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ी है। सोमवार को 139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में एक्टिव केस 869 हैं।

इसी तरह तरनतारन जिले में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। मरने वाला मरीज मीयांविड क्षेत्र का निवासी था, जो अमृतसर के निजी अस्पताल में दाखिल था। सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने बताया कि विभिन्न केंद्रों में 2824 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिले में अब तक 1 लाख, 73 हजार, 99 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी