इस माह में अब तक चौथी बार कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला

जिले में कोरोना का प्रकोप बिल्कुल कमजोर पड़ चुका है। रविवार को जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:33 PM (IST)
इस माह में अब तक चौथी बार कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला
इस माह में अब तक चौथी बार कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला

जागरण संवाददाता, अमृतसर: जिले में कोरोना का प्रकोप बिल्कुल कमजोर पड़ चुका है। रविवार को जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला। इससे पूर्व इसी माह में पांच सात और आठ अक्टूबर को भी जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ था। अक्टूबर के ज्यादातर दिनों में एक या दो मरीज आ रहे हैं, जबकि कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या भी बहुत कम है। इससे साफ है कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना नहीं है। अब तक जिले में 47338 मरीज मिले हैं। इनमें से 45739 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1595 की मौत हो चुकी है। अब सक्रिय मामले चार हैं। रविवार को 946 लोगों का किया टीकाकरण

रविवार को जिले के 60 टीकाकरण केंद्रों में 946 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगा है। टीकाकरण की रफ्तार में कुछ कमी दर्ज की गई है, क्योंकि वैक्सीन का स्टाक रविवार को भी नहीं पहुंचा। संभावना है कि सोमवार सुबह तक चंडीगढ़ से स्टाक पहुंच जाएगा।

chat bot
आपका साथी